अबूझमाड़ बिहान मार्ट का कलेक्टर एल्मा ने किया शुभारंभ

0

कलेक्टर ने समूह की महिलाओं को दी शुभकामना व बधाई
नारायणपुर, कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज ग्रामीण आजीविका मिषन अंतर्गत बाकुलवाही कलस्टर के महिला स्व सहायता समूह द्वारा चांदनी चौक में शुरू की गयी अबूझमाड़ बिहान मार्ट का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। कलेक्टर ने समूह की महिलाओं से आत्मीय बातचीत की और उनके उत्पादों का अवलोकन किया। महिला समूह की महिलाओं ने बताया कि अबूझमाड़ बिहान मार्ट में हमारे द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पाद आचार, पापड,़ बड़ी, मसाला, मिर्च, हल्दी, अगरबत्ती, नमकीन, वाशिंग पावडर, टेडी, दाल एवम लघु धान्य, रेड राइस, कोदा,े कुटकी, रागी, एवम आर्टिफीसियल ज्वैलरी इत्यादि का विक्रय किया जायेगा। महिलाओं ने बताया कि पहले तैयार किये गये उत्पादों का विक्रय सरकारी कार्यालयों एवं हाट-बाजारों में किया जाता था। इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए ग्राहकों को एक स्थायी स्थान देने के लिए दुकान का प्रारंभ किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। बिहान योजनांतर्गत जिले के अंदरूनी ग्रामीण महिलाओं का समूह बनवा कर उन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोडा जा रहा है। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। इसी कड़ी में आज अबूझमाड़ बिहान बाजार का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि समूह की महिलायें न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि ग्रामीण आदिवासी महिलाओं में भी सामाजिक बदलाव आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए छोटी-छोटी वित्तीय मदद देने से स्वसहायता समूह काफी कारगार साबित हो रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े, सहायक परियोजना अधिकारी श्री जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा श्री आशीष डे के अलावा जिला समन्वयक बिहान श्रीमती दुर्गा ठाकुर के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *