भूपेश बघेल के बंगले में तोड़फोड़ करने वाले भाजपाइयों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

0

jogi express 

 
रायपुरप्रदेश  कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल के सरकारी निवास में 29 अक्टूबर की रात भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जूता-चप्पल फेंक तोड़-फोड़ किया तथा मुख्यद्वार बंद होने के बावजूद दीवाल फांदकर भीतर कूदे और लाठी डंडा लहरा कर भूपेश बघेल के खिलाफ अश्लील टिपण्णी करते हुए गाली गलौच किया। भाजपाइयों के हरकत से डरे सहमे बघेल के निजी कर्मचारी फिरंता यादव ने बघेल के दिल्ली से लौटने के बाद उनको पूरी जानकारी देने के पश्चात मंगलवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ सिविल लाइन थाना में भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे।  पूरे मामले की जांच करने एक सप्ताह का समय मांगा जिसका प्रतिनिधिमंडल ने विरोध किया एवं बुधवार दोपहर 12 बजे तक एफआईआर दर्ज करने मांग की तय समय एफआईआर दर्ज नही करने पर थाना घेराव की चेतावनी दी । प्रतिनिधिमंडल में रमेश वल्र्यानी, इंदरचन्द धाड़ीवाल, गिरीश  देवांगन, विकास उपाध्याय, किरणमयी नायक, डॉ. राकेश गुप्ता, कन्हैया अग्रवाल, नारायण कुर्रे, आकाश शर्मा, दौलत रोहड़ा, मदन तालेड़ा, अमित शर्मा, पीयूष कोसरे, बबिता नत्थानी, रामदास कुर्रे, गोवर्धन शर्मा, भागवत साहू, अन्नू साहू, सोमनलाल ठाकुर, पंकज मिश्रा, धनंजय सिंह ठाकुर, परुषोत्तम चन्द्राकर, नरेश गढ़पाल, इम्तियाज हैदर, चैलेश्वर चन्द्राकर, पुष्पेन्द्र परिहार, सन्नी अग्रवाल, जिशान, शिरीष अवस्थी, ओम श्रीवास एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *