चांदी 1,700 रुपये लुढ़ककर दो महीने के निचले स्तर पर, सोना भी हुआ सस्ता

0

 नई दिल्ली
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की चमक लगातार दूसरे दिन फीकी रही। सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये टूटकर 43,720 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। यह 20 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 43,550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,200 रुपये पर स्थिर रही।

चांदी में लगातार चौथे दिन गिरावट रही। चांदी हाजिर 1,700 रुपये फिसलकर 46,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। यह 23 दिसंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 1,726 रुपये उतरकर 45,258 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये टूटकर क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई पर रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम    43,720 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम    43,550 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम    46,800 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम    45,258 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई    960 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई    970 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम    31,200 रुपये
सोने का वायदा भाव 213 रुपये चढ़ा

वैश्विक स्तर पर गिरावट के बाद भी सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोने का वायदा भाव 213 रुपये की बढ़त के साथ 42,598 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 213 रुपये यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,598 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 5,096 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह जून डिलिवरी वाला सोना 303 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,901 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 157 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,629.90 डॉलर प्रति औंस पर था। 

880 रुपये टूटी चांदी

चांदी का वायदा भाव 880 रुपये गिरकर 45,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 880 रुपये यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 2,311 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह मई डिलिवरी वाली चांदी 900 रुपये यानी 1934 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,758 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 11,239 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 2.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.26 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *