शिक्षा गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

0

जोगी एक्सप्रेस

अव्यवस्थाओ पर 25 कॉलेजों को मिला नोटिस, मांगी जानकारी

अंबिकापुर –  शिक्षकों की कमी सहित अन्य कमियों  पर हो सकती है मान्यता निरस्त,  अब गुणवत्ता शिक्षा गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी निजी कॉलेज में शिक्षकों सहित अन्य संसाधनों की कमी की शिकायत को एस यू  ने गंभीरता से लिया विश्वविद्यालय  ने संभाग के 25 निजी कॉलेजों को नोटिस जारी कर शिक्षकों की उपलब्धता के साथ ही अन्य संसाधनों की जानकारी मांगी है जिले में जगह-जगह निजी कॉलेज संचालित है लेकिन अधिकांश कॉलेज शासन द्वारा निर्धारित मापदंडो का पालन नहीं कर रहे हैं कहीं छोटे छोटे कमरों में कॉलेज का संचालन हो रहा है तो कहीं बिना पर अध्यापकों की नियुक्ति बिना ही कागजी खाना पूर्ति की जा रही है कई कॉलेज प्रबंधन तो बिना प्राध्यापकों के तकनीकी पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहे हैं यह कॉलेज तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए छात्रों से हर साल 40,हज़ार  से अब शिक्षण  शुल्क वसूल रहे हैं लेकिन पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए भी एक प्राध्यापक की नियुक्ति नहीं किए हैं ऐसे कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं से हर बात के लिए फेल करने का दबाव डालकर विद्यार्थियों से अवैध वसूली कर रहे हैं जिले के कई तकनीकी कॉलेज का संचालन इसी तर्ज पर हो रहा है इस बड़ी लापरवाही पर s u प्रबंधन ने कभी ध्यान नहीं दिया कुलपति प्रो. रोहिणी प्रसाद ने कॉलेज का भ्रमण कर छात्र छात्राओं से रूबरू हुए तो हकीकत सामने आई प्रबंधन की सक्रियता से अवगत होने के बाद अब छात्र छात्राएं स्वयं निजी कॉलेजों द्वारा की जा रही गड़बड़ियों की शिकायत कर रहे हैं हक़ीक़त जाने के बाद एस यू  प्रबंधन ने सभी निजी कॉलेजों को नोटिस जारी कर अधोसंरचना सहित अंय उपलब्धता  की जानकारी मांगी है एसयू  द्वारा छात्रों की शिकायत पर प्रारंभ में सभी बीएड कॉलेजों की जांच कर शिक्षकों की  उपलब्धता सहित अन्य संसाधनों की जानकारी जुटाई गई इस जानकारी विचार कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी पाई गई शिक्षकों की नियुक्ति पर जोर एस यू  आप सभी निजी कॉलेजों द्वारा पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति करने पर जोर दे रहा है इसके लिए कॉलेज को एस यू  माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की चेतावनी दी गई है निजी कॉलेज में प्रबंधकों की नियुक्ति करने की प्रक्रिया एस यू  के माध्यम से की जाएगी नियमों की अवहेलना  करने पर कॉलेजों की मान्यता खतरे में पड़ सकती है ऐसी द्वारा छात्रों की गंभीरता शिकायत पर बैकुंठपुर संचालित मार्गदर्शन बीएड कॉलेज की जांच की भी कराई गई है एस यू  का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता बनाना है ताकि शिक्षित होने का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सके शिक्षा गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी व्यवस्था सुधारने की पहल हो रही है इस्तिथि नहीं सुधरी तो मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी प्रो. रोहिणी प्रसाद कुलपति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *