सस्ता हुआ सोना, चांदी के रेट में भी 890 रुपये प्रति किलो की गिरावट

0

 नई दिल्ली 
एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में बुधवार को 10 ग्राम सोना 223 रुपया टूटकर 42585 रुपये पर खुला। बाद में यह 153 रुपये की गिरावट के बाद 42655 पर बंद हुआ। जबकि यह मंगलवार को 782 रुपये टूटकर 42808 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है, जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।                                             
 
क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 105 रुपये तेज हुआ सोना
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना स्टैंडर्ड 105 रुपये चमककर 43,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 43,740 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,200 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 810 रुपये की गिरावट के साथ 48,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। यह 18 फरवरी के बाद का निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 738 रुपये लुढ़ककर 47,080 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed