सरकार के नीतियों से असंतुष्ट शिक्षाकर्मियों ने दिया धरना

0

जोगी एक्सप्रेस 

गौरेला सोहैल आलम , छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत नगर निकाय मोर्चे के प्रांतीय आवाहन पर विकास खंड गौरेला के रक्षा कर्मियों द्वारा विकास खंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर अपनी 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन रैली निकाल कर ना बीमा है ना पेंशन है जीवन भर का टेंशन है का नारा का उद्घोष के साथ अनुविभागीय अधिकारी (रा. )पेंड्रारोड से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन पंचायत मंत्री शिक्षा मंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री सामान्य प्रशासन विभाग मुख्य सचिव तथा विभाग के सचिव सहित समस्त विभागों के संचालकों को सौंपा गया अनुविभागीय अधिकारी (रा.)द्वारा शासन को भेजने हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया धरने को संबोधित करते हुए ब्लॉक संचालक मुकेश कोरी द्वारा अपने 9 सूत्री मांगों को अवगत कराते हुए दिल्ली सरकार की तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी एक दिन का विशेष अधिवेशन बुलाकर शिक्षा कर्मियों को सातवें वेतन के साथ शिक्षा /आ.जा.क. /नगरीय निकाय में सिविलियन करने का प्रस्ताव पारित करें ताकि शिक्षाकर्मियों की समस्या का निदान हो सके तो वह स्थान द्वारा सभी शिक्षक पंचायतों को एकजुट होकर आगामी 20 नवंबर से होने वाले आंदोलन हेतु तैयार करने की अपील की श्रीमती दुर्गा गुप्ता द्वारा शिक्षकों को चाणक्य से तुलना करते हुए अन्याय ना सहते हुए अपनी मांगों को एकजुटता के साथ रखने हेतु अपील की धरना में समर्थन हेतु एम डी धृतलहरे लिपिक संघ अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ बुद्ध रामसिंग श्याम , असद सिद्दीकी संयोजक आम आदमी पार्टी द्वारा द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से शिक्षक पंचायतों की समस्याओं को तत्काल निदान करने की अपील की ताकि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का बिना तनाव और चिंता के निर्वाहन कर सकें आज के धरने से शिक्षाकर्मियों को भरोसे से चल रहे विद्यालयों में अध्यापन कार्य बाधित रहा धरने में योगेश नायक संजय नामदेव उज्जवल श्रीवास्तव मोतीलाल राठौर लखन साहू सुपेट मरावी योगेश सिंह राजपूत गिरीश लहरें सहित भारी संख्या में शिक्षाकर्मियों की उपस्थिति रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed