चौथे दिन भी लुढ़का सेंसेक्स, 40 हजार के नीचे

0

नई दिल्ली
कोरोना वायरस के कारण शेयर मार्केट की हवा निकल गई है। निवेशक तेजी से निवेश निकाल रहे हैं, जिसके कारण लगातार चौथे दिन शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 392 अंकों की गिरावट के साथ 40 हजार के अहम स्तर के नीचे 39889 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 119 अंक लुढ़का और 11678 पर बंद हुआ। पिछले चार कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा फिसल चुका है।

कमजोर तिमाही नतीजे का डर
कोरोना के अलावा कई और फैक्टर हैं, जिसकी वजह से बाजार का यह हाल है। तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में भी कमजोर विकास दर की आशंका जताई जा रही है। यूरोपियन मार्केट का भी सेंटिमेंट नेगेटिव है। वॉल स्ट्रीट में भी गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना के कारण अमेरिका में अभी से विशेष तैयारी शुरू कर दी गई है।

फ्यूचर ऐंड ऑप्शन एक्सपायरी
बाजार में जारी गिरावट के बीच ऐसी आशंका जताई जा रही है कि फ्यूचर ऐंड ऑप्शन में ट्रेडर्स फिलहाल कम ट्रेड करेंगे। एक्सपायरी से पहले मार्केट में उथल-पुथल (वोलाटाइल) का रेशियो भी दोगुना होकर 18.46 पर पहुंच गया है।

विदेशी निवेशक कर रहे बिकवाली
गिरावट के बीच विदेशी निवेशक डमेस्टिक शेयर बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जिसके कारण बाजार पर बोझ बढ़ा है। NSE डेटा के मुताबिक, मंगलवार को फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) ने 2315 करोड़ की बिकवाली की। डमेस्टिक इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने उसमें करीब 1565 करोड़ की शुद्ध लिवाली की है।

80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
कोरोना की बात करें तो यह अब चीन के बाहर तेजी से फैल रहा है। चीन में अब तक 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। कोरोना पर लगाम लगाने की अब तक की सारी कोशिशें बेकार रही हैं। ऐसे में यह बहुत तेजी से वैश्विक महामारी की तरफ बढ़ रहा है। इसके कारण ग्लोबल सप्लाई और चेन का सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed