वारिस पठान का अमर्यादित बयान अक्षम्य: रिजवी

0
रायपुर।जकांछ मीडिया प्रमुख एवं पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान का शाहिन बाग, दिल्ली में दिया गया बयान अक्षम्य, अमर्यादित एवं निंदनीय है। पठान ने अपने घटिया बयान से न केवल मुस्लिम समाज वरन् सम्पूर्ण देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है जिसकी भरपाई असंभव है। सांसद असउद्दीन ओवैसी की वारिस पठान को फटकार वाजिब है। चैनल वालों से निवेदन है कि ऐसे भड़काऊ एवं उत्तेजक वक्ताओं को विभिन्न चैनलों के डिबेट में न बुलावे क्योंकि वारिस पठान जैसी अभद्र भाषा बोलने वाले जिस दल या संगठन से संबंध रखते हैं उन्हें डिबेट से भी दूर रखा जाये। रिजवी ने इस बात पर आपत्ति दर्ज की है कि देश में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले लोगों को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। यह ईस्लाम धर्म की शिक्षा एवं सिद्धांत के विपरीत है क्योंकि कुरान-ए-पाक में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि जिस देश में मुसलमान रहता है उस मुल्क के प्रति उसे दिल से वफादार रहना चाहिए और यही सच्चे मुसलमान की पहचान है। प्रत्येक देशवासियों के साथ हम सबको गर्व है कि हम भारतीय है और उसके प्रति समर्पित हैं। वारिस पठान अपनी गलतबयानी के लिये देशवासियों से माफी मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *