शेयर बाजार पर फिर कोरोना का कहर, सेंसेक्स 482 अंक टूटा

0

मुंबई

    कोरोना चीन से बाहर फैलने से ग्लोबल मार्केट में गिरावटइसके असर से भारतीय शेयर बाजारों में भी भारी गिरावटसेंसेक्स करीब 482 अंक फिसलकर 40,688 पर पहुंच गयासेंसेक्स 133 अंक की गिरावट के साथ 41,037 पर खुला था

कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से बाहर फैलने की खबरों से सोमवार को वैश्विक बाजार टूट गए. इसकी वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट आई है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 133 अंक की गिरावट के साथ 41,037 पर  खुला और सुबह 9.18 बजे तक ही करीब  482 अंक फिसलकर 40,688 पर पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंक की गिरावट के साथ 12,012.55 पर खुला और सुबह 9.30 बजे तक 136 अंक की गिरावट के साथ 11,945 तक चला गया.

कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के बाद दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा है.  यह ईरान और इटली में भी फैल चुका है. इससे दुनिया के बाजारों में घबराहट है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अब कहा है कि कोरोना के असर से दुनिया की जीडीपी में 1 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है.

भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई के आईटी और टेक के अलावा सभी सेक्टर लाल निशान में हैं. बीएसई मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट आई है.

रुपये में बड़ी गिरावट

रुपये में भी सोमवार को 24 पैसे की गिरावट आई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 71.89 पर खुला. इसके पिछले कारोबारी दिन रुपया 71.65 पर बंद हुआ था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *