नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचरियों की बैठक सांस्कृतिक भवन बैकुंठपुर में

0

जोगी एक्सप्रेस 

जिला कोरिया बैकुंठपुर 23 अक्टूबर को एक दिवसीय सांकेतिक धरना किया गया था। जिसपर सरकार की प्रतिक्रिया थी कि जो लोग धरने पर थे उन्हें जॉइनिंग नही दिया जाए।
धरने के मुख्य बिंदु सामान्य कार्य सामान्य वेतन, मातृत्व अवकाश,ग्रेड पे, समय समय पर वेतन बढ़ोतरी, निम्न मांगो को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य विभाग) के अलावा जिले के सभी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ए एन एम,स्टॉफ नर्स,डेटा एंट्री व विभिन्न पदों के कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
स्वस्थ्य विभाग NHM (नेशनल हेल्थ मिशन) द्वारा 23 October  2017 को विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया था जिसमे अधिकारी ,कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर इस धरने में शामिल हुए थे परंतु विभाग के उच्च अधिकारियों  ने धरने पर गए अधिकारियों और कर्मचारियो को पुनःजॉइनिंग हेतु शपथपत्र भरने व आगे कोई आंदोलन ना करने की सहमति भी मांगी गई..
जो कि दमनकारी नीति व शोषण  की परिकाष्ठा है
संविदा ,दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्सिंग ,मास्टर रोल अधिकारी ,कर्मचारी इस दंश को सहन नही करेंगे.साथियो अब समय आ गया है हम मिलकर इस श्राप से बाहर निकले  और ये तभी संभव होगा जब हम सब इसका विरोध एक स्वर में विरोध के लिए राजकुमार कुशवाहा
प्रांतीय महासचिव
छत्तीसगढ़ सयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ ने 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *