एनटीपीसी का 9वां ओ एण्ड एम आईपीएस कॉन्फ्रेंस आज से

0

रायपुर
एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा रायपुर में 9वें ओएंडएम-इंडियनपावरसेक्शन (आईपीएस) 2020 सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। विद्युत क्षेत्र से जुड़ा यह वार्षिक सम्मेलन 13 और 14 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारम्भ गुरुवार को सुबह 10.30 बजे होगा। केन्द्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आरके सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

भारत सरकार के विद्युत सचिव, एसएन सहाय, सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी (सीईए) के चेयरपर्सन,  प्रकाश म्हास्के के साथ एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह व एनटीपीसी के निदेशक मंडल के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह द्वारा इस अवसर पर एनटीपीसी की सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट रिपोर्टका विमाचन और सम्मेलन के दौरान एनटीपीसी पावर स्टेशनों को उच्च प्रदर्शन हेतु बिजनेस एक्सिलेंस आवार्ड प्रदान किए जाएंगे । इसके अलावा  केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह द्वारा नवा रायपुर में एनटीपीसी के नवनिर्मित भवन, विश्वेश्वरैया का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर टेक्नोगैलेक्सी 2020 प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है, जहां 42 से अधिक भारतीय व अंतरराष्ट्रीयनिमार्ताओंके उम्पाद व तकनीकें प्रदर्शित की जाएंगी।

9वें आइपीएस-2020 सम्मेलन की अति-महत्वपूर्ण थीम आॅप्टिमाइजेशन आॅफ जनरेशन कॉस्ट एण्ड इंटीग्रेशन आॅफ रिन्यूएबल्स है। इस दो-दिवसीय सम्मेलन में सलाहकार एवं विनियामक प्राधिकरण, पावरप्लांट, प्रोफेसशनल्स, पावर कंसल्टेंट्स, स्टार्अ-अप्स, विद्युत उपकरण निमार्ता आदि के प्रतिनिधियों सहित विद्युत क्षेत्र के प्रतिभागी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed