पुलिस की कार्रवाई जारी,पहले दिन 26 सौ वाहन चालकों से 10 लाख जुमार्ना वसूला

0

रायपुर
सड़क पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यहां के करीब दर्जन  चौक-चौराहों पर  आज दूसरे दिन भी  कार्रवाई जारी रही। पुलिस नियम तोडऩे वालों की कोई भी बहानेबाजी न सुनते हुए चालानी कार्रवाई करती रही और वहां चालान जमा करने वालों की लंबी लाइन लगी रही। बहसबाजी करने वालों के चालान कोर्ट भेजे जाते रहे। पुलिस का कहना है कि उनकी यह कार्रवाई अभी लगातार जारी रहेगी।

एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा शहर के करीब दर्जनभर चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में वहां यातायात का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। कल पहले दिन 26 सौ वाहन चालकों से 10 लाख का जुमार्ना वसूल किया गया। अभियान स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर चौक, मरहीमाता चौक, शास्त्री चौक, खजाना चौक, भगत सिंह चौक, अनुपम नगर चौक, महासमुंद बैरियर एवं  वीआईपी टर्निंग पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चला। दूसरे दिन भी इन चौक-चौराहों पर जांच-कार्रवाई चलती रही।
यातायात पुलिस ने शहर के स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर चौक, मरही माता चौक, शास्त्री चौक, खजाना चौक, एसआरपी चौक, महासमुंद बैरियर, वीआईपी टर्निंग एवं अनुपम नगर चौक को आदर्श चौक बनाया है और वहां यातायात नियम आवश्यक किए गए हैं। सभी 10 चौक पर जो यातायात नियम जरूरी किए गए हैं, उसमें  रेड सिग्नल पर स्टापलाइन के पीछे रुकना, गलत दिशा में वहां ना चलाना, हेलमेट पहनकर वाहन चलाना, तीन सवारी वाहन ना चलाना, गलत तरीके से नंबर अंकित कर या बिना नंबर के वाहन न चलाना आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed