September 21, 2024

ऑटो सेक्टर पर नए साल में भी मंदी का साया, जनवरी में बिक्री 14% गिरी

0

नई दिल्ली

देश के ऑटो सेक्टर की बिक्री में गिरावट का सिलसिला नए साल में भी जारी है. जनवरी महीने में सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 13.83 प्रतिशत घटकर 17,39,975 इकाई रह गई. यही नहीं, यात्री वाहनों की बिक्री भी 6.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,62,714 इकाई रही.

हालांकि इसके पहले 2019 का आखिरी महीना ऑटो सेक्टर के लिए कुछ बेहतर था और दिसंबर में मारुति, महिंद्रा और एमजी मोटर की कारों बिक्री में बढ़त देखी गई थी.

क्या कहा सियाम ने

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में तिपहिया को छोड़ कर अन्य सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री घटी है. दोपहिया वाहनों की बिक्री करीब 16 फीसदी की गिरावट के साथ 13,41,005 इकाई रही.

जनवरी में देश में कुल 75,289 कॉमर्श‍ियल वाहन बिके जो जनवरी 2019 के मुकाबले 14.04 प्रतिशत कम हैं. इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 12.69 प्रतिशत बढ़कर 60,903 ईकाई पर पहुंच गई.

 पिछले साल जनवरी में देश में 2 लाख 80 हजार 91 वाहन बिके थे. जनवरी, 2020 में कारों की बिक्री में 8.1% कमी आई है. दिसंबर में महीने 1 लाख 64 हजार 793 कारें बिकी थीं, जनवरी 2019 में यह आंकड़ा 1 लाख 79 हजार 324 यूनिट था.

दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15% कमी

मोटरसाइकिल की सेल्स में 15.17% कमी दर्ज की गई है. दिसंबर महीने 8 लाख 71 हजार 886 मोटर साइकिलें बिकी थी, लेकिन जनवरी 2019 में 10 लाख 27 हजार 766 यूनिट की बिक्री हुई थी. दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 16.06% घटकर 13 लाख 41 हजार 5 यूनिट रह गई. पिछले साल जनवरी में कुल बिक्री 15 लाख 97 हजार 528 यूनिट बिकी थीं.  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *