September 21, 2024

नगरीय विकास एवं आवास और ऊर्जा मंत्री ने राजगढ़ में किया आवासीय भवनों का भूमि पूजन

0

भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिला चिकित्सालय परिसर में 4 करोड़ 88 लाख  की लागत के 30 शासकीय आवासों ke निर्माण का भूमि-पूजन किया। मंत्री द्वय ने खिलचीपुर में मुख्यमंत्री निकाह सम्मेलन में वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

मंत्री द्वय ने खिलचीपुर में विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। छापीहेड़ा में राष्ट्रीय मेघवाल परिषद सम्मान समारोह और जीरापुर में बृजवासी समाज सम्मान समारोह में भी मंत्री द्वय शामिल हुए।  

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि सभी नगरों में प्रतिदिन नल के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरों में सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के  लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।   ऊर्जा मंत्री सिंह ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को एक रुपए प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को भी निर्धारित समय अवधि में सस्ती दरों पर सिंचाई के लिए बिजली दी जा रही है।  सिंह ने कहा कि  किसान ऋण माफी का दूसरा चरण शुरू हो गया है। विधायक बापू सिंह तंवर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद नारायण सिंह आमलाबे एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *