नगदी सहित दो लाख के जेवर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

0

जोगी एक्सप्रेस

कोरिया  मनेन्द्रगढ़  पिछले 11 सितंबर की रात नकद सहित २ लाख के जेवर चोरी करने वाले एक आरोपी को बिलासपुर और दूसरे आरोपी को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 1 लाख 75 हजार 525 रुपए के जेवर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।आपको बता दे कि कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ थाने में मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एएसपी निवेदिता पाल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 11 जोड़ा तालाब निवासी व पेशे से अधिवक्ता मोहम्मद अशफाक इराकी पिता इसहाक (54) ने 10-11 सितंबर की रात घर से नकद सहित 2 लाख के जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें सोने की अंगूठी 3 नग, सोने की चैन वाला लॉकेट 1 नग, सोने का लटकन 1 जोड़ी, नोकिया मोबाइल 1 नग, नकद राशि 18 हजार रुपए चोरी होने की बात कही गई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।इस दौरान मुखबिर के माध्यम से चोरी के जेवर बिक्री करने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी बिमलेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी राजू सिंह पिता फूल सिंह देवरीखुर्द-तोरवा बिलासपुर व शंकर लाल केशरवानी पिता गंगा प्रसाद केशरवानी मनेंद्रगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 लाख 75 हजार 525 रुपए के जेवर बरामद किया है। जिसमें १ सोने की घड़ी, सोने का लटकन, सोने की चूड़ी, ब्रेसलेट व ३ नग अगूंठी शामिल हैं।इस कार्रवाई में एएसआई केडी लकड़ा, तालिब शेख, रवि शर्मा, संतोष साहू, इश्तियाक खान, दीप तिवारी व ज्वाला साहू शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *