जोन अफसरों को पेयजल सफाई समस्या दूर करने के दिए निर्देश

0

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर शुक्रवार को निगम अधिकारियों के साथ जोन 8 के वार्डों में पहुंचे। उन्होंने वहां लोगों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान वहां मौजूद जोन अफसरों को निर्देशित किया कि वे वार्डों की पेयजल, सफाई समेत सभी आम समस्याएं समय पर दूर करें।
महापौर श्री ढेबर पिछले कुछ दिनों से शहर के अलग-अलग वार्डों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। इस दौरान पेयजल, सफाई, नाली, सडक, बिजली आदि की समस्याएं ज्यादा सामने आ रही है। वे साथ चल रहे जोन अधिकारियों को उनकी समस्याएं जल्द निपटाने के निर्देश भी दे रहे हैं।
बताया गया कि महापौर श्री ढेबर आज शहीद भगत सिंह वार्ड 21 और पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड 22 पहुंचे। उन्होंने वहां पार्षद सुनील चंद्राकर व कुंवर रजयंत ध्रुव के साथ वार्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रोड, नाली, सडक, बिजली, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन, निगम स्कूलों का अवलोकन कर सम्बंधित जोन कमिश्नर एवं अधिकारियों को तेजी से समस्या दूर करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *