कप्तान, ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर सेंचुरी लगाने वाले गिलक्रिस्ट के बाद महज दूसरे क्रिकेटर बने क्विंटन डिकॉक

0

केपटाउन
दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डिकॉक ने 107 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 258 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 259 रन बनाकर मैच सात विकेट से अपने नाम किया। इस मैच के दौरान डिकॉक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एडम गिलिक्रिस्ट के बाद एक खास मामले में महज दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। एक नजर इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर-

कप्तान, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज के तौर पर वनडे में सेंचुरी जड़ने वाले क्रिकेटर

  • 116- एडम गिलक्रिस्ट vs श्रीलंका, पर्थ 2006
  • 107- क्विंटन डिकॉक vs इंग्लैंड, केपटाउन 2020

सबसे कम पारियों में 15 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज

  • 86 हाशिम अमला
  • 106 विराट कोहली
  • 108 शिखर धवन/ डेविड वॉर्नर
  • 112 एरन फिंच
  • 116 क्विंटन डिकॉक

इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के वनडे इंटरनेशनल में हाइएस्ट स्कोर

  • 141- ग्रीम स्मिथ, सेंचुरियन 2009
  • 115*- ग्रीम स्मिथ, ईस्ट लंदन 2005
  • 107- क्विंटन डिकॉक, केपटाउन 2020*
  • 105- ग्रीम स्मिथ, पोर्ट एलिजाबेथ 2005

इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की ओर से बेस्ट ODI पार्टनरशिप

  • 239 हाशिम अमला-क्विंटन डिकॉक, सेंचुरियन 2016 (पहले विकेट के लिए)
  • 173 टेम्बा बवुमा-क्विंटन डिकॉक, केपटाउन 2020 (दूसरे विकेट के लिए)
  • 172* हाशिम अमला-एबी डिविलियर्स, नॉटिंघम 2012 (चौथे विकेट के लिए)
  • 156 एंड्रयू हडसन- गैरी कर्स्टन, सेंचुरियन 1996 (पहले विकेट के लिए)

दक्षिण अफ्रीका को इससे पहले टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद नियमित कप्तान फैफ डु प्लेसी को वनडे इंटरनेशनल सीरीज से आराम दिया गया और उनकी जगह डिकॉक को कप्तानी सौंपी गई। इंग्लैंड की पारी की बात करें तो जो डेनली और क्रिस वोक्स के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सकता। डेनली ने 103 गेंद पर 87 जबकि वोक्स ने 42 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। जेसन रॉय ने 32 गेंद पर 32 रन बनाए, जबकि जॉनी बेयरेस्टो की खराब फॉर्म जारी रही और वो 25 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावा ब्यूरेन हेंडरिक्स, जेजे स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो और लूथो सिपाम्ला ने एक-एक विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डिकॉक ने 113 गेंद पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए। टेम्बा बवुमा ने 103 गेंद पर 98 रनों की पारी खेली। वो महज दो रन से अपना शतक ठोकने से चूक गए। रैसी वन डर डसन 38 और जेजे स्मट्स 7 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, जो रूट और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट लिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *