कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने की मांग ,सरकारी आवास में स्विमिंग पूल की हो पुनः जाँच मंत्री मोहम्मद अकबर को दिया पत्र

0

रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने आज प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर को एक लिखित शिकायत की जिसमें की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय सुकमा जिले में तत्कालीन डीएफओ राजेश चंदेले द्वारा सरकारी आवास में बगैर सरकारी अनुमति के अंतरराष्ट्रीय मानक स्तरों वाला स्विमिंगपूल का निर्माण करवाया था स्विमिंगपूल की लागत लगभग सत्तर लाख आंकी गई थी पूर्व मंत्री रहे महेश गागड़ा ने इसकी जांच हेतु विभागीय अधिकारी तपेश झा से करवाई थी जिनके द्वारा गोलमोल जवाब देकर इस भ्रष्टाचार को दबा दिया गया था।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पूर्वर्ती रमन सरकार के समय ऐसा कोई भी विभाग नहीं था जो अकंठ भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में संलिप्त नहीं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सुदूर आदिवासी क्षेत्र सुकमा में अंतरराष्ट्रीय मानकों का स्वमिंगपूल निर्माण कराया जाना जहां एक और भाजपा सरकार के समय प्रदेश में आदिवासियों को पीने का साफ पानी नहीं मिला करता था वहीं दूसरी ओर उनके ही अधिकारी रोजाना दो लाख लीटर मिनरल वाटर वाले स्विमिंग पूल में तैराकी करते थे स्विमिंगपूल कांड पूरे देश और विदेश में भी सुर्खियां बटोर हुए था तत्कालीन जांच अधिकारियों के द्वारा सरकार के शीर्ष नेतृत्व के कहने पर इसमें केवल खानापूर्ति की थी और दोषी अधिकारियों को बख्श दिया गया था आज वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस विषय की गंभीरता को समझते हुए इस पर तत्काल जांच के आदेश दे दिए और प्रदेश के मुख्य वन मंडल अधिकारी को तत्काल जांच करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *