भाजपा कार्यालय में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्

0

केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुचाने  का कार्य करेंगें – गोपाल पाण्डेय

जोगी एक्सप्रेस

बैकुण्ठपुर – भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक भाजपा जिला  कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक पश्चात अतिथियांे ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय  के छाया चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम प्रभारी एवं सांस्कृति प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल पाण्डेय, भाजपा जिला महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, विशाल सिंहदेव, आई.टी.सेल के जिला संयोजक तीरथ राजवाड़े, सांस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रशांत राजवाड़े, मंडल महामंत्री कुबेर साहू, सुशील मलिक, ईश्वर राजवाड़े, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष सतेन्द्र राजवाड़े, कोषाध्यक्ष ईस्माइल खान उपस्थित थे। बैठक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रशांत राजवाड़े के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिले में संगठन के कार्यो को बेहतर ढंग से करने का प्रयास करेंगा। इस अवसर पर सांस्कृति प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल पाण्डेय ने कहा कि, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक पहंुचाने का कार्य करेंगें। जिला महामंत्री देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि, सांस्कृति भारत देश की धरोहर है हमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को अधिक-अधिक संख्या में जोड़ने का आह्वान किया। जिला उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी जासवाल ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन पहली बार हुआ। इससे निश्चित ही आने वाले समय पार्टी के कार्यक्रमों मंे गति मिलेगी। आई.टी.सेल के जिला संयोजक तीरथ राजवाड़े ने कहा कि, सोशल मीडिया वह शक्ति है जिसके माध्यम से हम सूचनाओं को त्रीव गति से समाज के अंतिम व्यक्त तक पहुच  सकते है। सूचना की समग्रता के लिए वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया से जुड़ना सब की जरूरत है। इस मिडिया  के माध्यम से हमें और मजबूत होकर संगठन की व सरकार की बातों को आमजनों तक और सशक्त ढंग से पहुचाने  की कोशिश करनी चाहिए। मंडल महामंत्री कुबेर साहू ने कार्यक्रमों संबोधित करते हुए कहा कि, सांस्कृतिक कला के माध्यम से हम पार्टी संगठन एवं सरकार की योजनाओं को आमजनता तक पहंुचाने में सफलता मिलेंगी। इस अवसर सांस्कृति प्रकोष्ठ के सह संयोजक पुरूषोत्तम सोनकर, रमेश यादव, मंदिप गिरी, राजेश ठाकुर, अजय जायसवाल, धनेश्वर राजवाड़े, प्रकाश साहू सहित काफी संख्याम में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed