सर्चिंग के दौरान इनामी नक्सली रामपद गिरफ्तार

0

कोंडागांव
मर्दापाल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने आधा दर्जन घटनाओं में शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। उस पर लाखों स्र्पये का ईनाम घोषित है। दो दिन पहले जहां एक ग्रामीण की दर्दनाक हत्या हुई थी, वहीं पुलिस ने आधा दर्जन घटनाओं में शामिल लाखांे के इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदर राजन और कोंडागांव एसपी सुजीत कुमार के प्रभावी रणनीति के परिणाम स्वरूप जिला बल व डीआरजी के संयुक्त गश्ती दल दीपक मिश्रा ,पुलिस अधीक्षक आप्स , रमन उसेंडी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने आधा दर्जन घटनाओं में शामिल एक लाख के इनामी नक्सली रामपद कश्यप पिता स्वर्गीय गागरू कश्यप निवासी कोटमेंटापारा को गत दिनों गिरफ््तार किया।

उसने 2012 से नक्सल संगठन से जुड़कर कार्य करते हुए वर्तमान में आमदेई एलजीएस दलम का सक्रिय सदस्य होना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लाखों के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी नक्सल संगठन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक कोंडागांव ने बयान जारी कर बताया है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बीते 16 जनवरी से जिला बल एवं डीआरजी के संयुक्त गश्ती दल मर्दापाल क्षेत्र में सर्चिंग पर था । इसी दौरान कोटमेटा के घने जंगलों में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ने के पश्चात पूछताछ करने पर अपना नाम रामपद पिता स्वर्गीय गागरू कश्यप निवासी कोटमेटापारा बताया तथा वर्तमान में आमदेई एलजीएस का सदस्य होना बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed