भाजपा नेत्री आँख निकालने में इतनी ही सक्षम हैं तो उनको सीमा पर हमले कर रहे पाकिस्तान के आतंकियों की आँखें निकालनी चाहिए :भंसाली

0

नेत्री को छत्तीसगढ़ राज्य में बस्तर के नक्सलियों की आँखें निकालनी चाहिए जो वहाँ हमारे निर्दोष जनता, नेता और वीर जवानों को छल से मार रहे हैं।भंसाली 

जोगी एक्सप्रेस 

जावेद खान 

रायपुर , जनता कांग्रेस[ जे] के   प्रवक्ता नितिन भंसाली  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए, बीते दिनों भाजपा नेत्री सरोज पांडे के द्वारा दिए गए बयानों की निंदा करते हुए कहा की,  प्रदेश स्तर के नेताओ को अपनी वाणी और शब्दों को सोच विचार कर अपने मुह से निकालना चाहिए, बेतुके बयानों से छवी  पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं वरन लोगो के उपहास के पात्र बनते है बीते दिनों भाजपा नेत्री के बोल “हमारे कार्यकर्ताओं पर आगे हमले हुए तो हम घर में घुस कर आँख निकाल लेंगे हम घर में घुस कर आँख निकाल लेंगे, देश में हमारा शासन है, हम चाहें तो उन्हें बरखास्त कर सकते हैं। केरल और पश्चिम बंगाल की सरकारों को लोकतंत्र के आधार पर काम करना चाहिए ना कि दुर्भावना के आधार पर”* ये बयान है भाजपा की राष्ट्रीय स्तर की नेत्री, सरोज पांडे के। उनके इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी सरोज पांडे के इस बयान की कड़ी निंदा की है। 
इसी श्रृंखला में जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे के  नेता व प्रवक्ता नितिन भंसाली ने भी सरोज पांडे के इस बयान पर कड़ी निंदा करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। भंसाली ने बताया कि किसी भी नेता को इस प्रकार के बयानों से बचना चाहिए और राजनीति की गरिमा को इस प्रकार धूमिल नहीं करना चाहिए। आगे आक्रामक तेवर दिखाते हुए भंसाली ने कहा कि, अगर केंद्र और छत्तीसगढ़ राज्य में सत्तासीन भाजपा सरकार की नेत्री सरोज पांडे आँख निकालने में इतनी ही सक्षम हैं तो उनको सीमा पर हमले कर रहे पाकिस्तान के आतंकियों की आँखें निकालनी चाहिए ताकि देश की जवानों की रक्षा हो सके। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में बस्तर में नक्सलियों की आँखें निकालनी चाहिए जो वहाँ हमारे निर्दोष जनता, नेता और वीर जवानों को छल से मार रहे हैं। साथ ही नितिन भंसाली ने   संसदीय सचिव व साजा विधायक लाभचंद बाफना के भाई पर कथित तौर पर आरटीओ के फ्लाइंग स्कॉर्ट से मारपीट का जो  संगीन आरोप लगा है उसकी भी कठोर निंदा करते इसे कानून का दुरूपयोग बताया है। भंसाली ने कहा कि भाजपा को जनता ने लोकतंत्र की रक्षा हेतु चुना है ना कि लोकतंत्र की हत्या के लिए।  सत्ता के मद में चूर भाजपा नेता और उनके परिजन जनता की छोड़िए राज्य के पुलिसकर्मीयों पर भी कहर ढाते हैं। भंसाली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से एेसे प्रकरणों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है, क्योंकि अगर पुलिस सुरक्षित नहीं है तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed