“शीतल” बहु मंडल एवं “तालीम” ने मिलकर पचपेड़ी नाका में गरीब बच्चो के साथ मनाई दीवाली, बच्चों को बैग, टिफ़िन, वॉटर बॉटल एवं पढ़ाई सामग्री किया वितरित

0

जोगी एक्सप्रेस 

जावेद खान 

रायपुर ,शीतल बहु मंडल एवं तालीम के संयुक्त प्रयास से आदर्श नगर, पचफेड़ी नाका के बच्चों के साथ दिवाली उत्सव मनाया गया । इस कार्यक्रम के तहत वहाँ के बच्चों को बैग, टिफ़िन, वॉटर बॉटल एवं पढ़ाई सम्बंधित सामग्री वितरित की गयी । यह एक प्रयास था बच्चों के साथ ख़ुशियाँ बाटने का । इस कार्यक्रम में शीतल बहु मंडल एवं तालीम के सदस्यों ने बच्चों के साथ गेम खेला । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पी.आई.एस.एफ़ के अध्यक्ष  नितिन भंसाली एवं मीडिया प्रभारी  प्रकाशपुंज पांडेय मौजूद रहे । नितिन भंसाली ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की जीवन में सबसे महत्वपूर्ण आत्मविश्वास है एवं जीवन में निरंतर मेहनत से सफलता सुनिश्चित होती है । इस मौक़े पर शीतल बहु मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूजा लोढ़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम बेद, सचिव श्रीमती विभा बाफ़ना एवं कोषाध्यक्षा श्रीमती शिखा बाफ़ना उपस्थित थीं । कार्यक्रम का संचालन तालीम की फ़ाउंडर अंकिता जैन ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed