वर्ल्ड कप 2023 में फिंच के साथ ओपनिंग? डेविड वॉर्नर बोले वाइफ से पूछना पड़ेगा

0

मुंबई

वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराते हुए 1-0 की बढ़त ले ली। जीत के बाद वॉर्नर से पूछा गया कि वर्ल्ड कप-2023 में भी वह फिंच के साथ ओपनिंग करेंगे? तो डेविड वॉर्नर ने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'ऐसा करने से पहले हमें अपनी-अपनी पत्नियों से पूछना होगा। उस वक्त तक हम 36 या 37 के होंगे। मेरे पास 3 बच्चे हैं और समय के साथ आगे बढ़ना होगा। फिलहाल हम राजकोट वनडे के बारे में सोच रहे हैं।

 

डेविड वॉर्नर और फिंच छाएबेजोड़ फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। डेविड वॉर्नर (नाबाद 128 रन, 112 गेंद, 17 चौके और 3 छक्के) के अलावा कप्तान आरोन फिंच (नाबाद 110 रन, 114 गेंद, 13 चौके और 2 छक्के) ने भी शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने 256 रनों के लक्ष्य को एकतरफा बना दिया। उसने 74 गेंद शेष रहते हुए रेकॉर्ड 10 विकेट से रेकॉर्ड जीत दर्ज की।

 

फिंच को सराहा

जीत के बाद उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर और कप्तान आरोन फिंच की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैदान पर जब वे दोनों ओपनिंग करने उतरते हैं तो लगातार एक-दूसरे की बैटिंग पर बात करते हैं। उन्होंने कहा, 'जब हम खेल रहे होते हैं तो एक-दूसरे की खामियां भी शेयर करते हैं। अगर वह अच्छे लय में हैं और शॉट्स खेल रहे हैं तो मुझे पता होता है कि मुझे क्या करना है।'

 

रनों की भूख बरकरार

वॉर्नर को उनकी नाबाद 128 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। फिंच ने भी नाबाद 110 रन बनाए। पुरस्कर मिलने के बाद वॉर्नर ने कहा, ‘मेरे अंदर शुरू से ही रनों की भूख है। हमारे गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर भारत को 255 रनों पर रोक बड़ा काम किया। हम सिर्फ पावरप्ले को बचाना चाहते थे।' उन्होंने कहा, 'हमने अच्छी शुरुआत की और अंत अच्छा करने में सफल रहे। हमारी कोशिश स्ट्राइक रोटेट करने और बीच में मौका मिलने पर बाउंड्री लगाने की थी। हम जानते थे कि अगर हम आखिर तक टिके रहे तो मैच जीत जाएंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed