US-ईरान में युद्ध के आसार पर ब्रेक, लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स तेज

0

मुंबई
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध के आसार फिलहाल टलने से लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 116 अंकों की उछाल के साथ 41568.20 पर खुला। वहीं NSE का निफ्टी करीब 55 अंक चढ़कर 12,271.00 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में बाजार एक रेंज में कारोबार करता दिखा। सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 151.56 अंक ऊपर 41,603.91 पर और निफ्टी खुलने के स्तर से 10 अंक नीचे 12,261.30 पर ट्रेड करता देखा गया। शुरुआती आधे घंटे में सेंसेक्स ने 41,647.60 का हाई देखा और लो रहा 41,505.80 अंकों का।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है उनमें सन फार्मा, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी प्रमुख हैं। वहीं, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी गिरने वाले शेयरों में प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *