September 20, 2024

राष्ट्रगान व कोल इंडिया गीत गायन के पश्चात सुरक्षा आधारित विशेष कार्यशाला का शुभ आरम्भ

0

जोगी एक्सप्रेस 

   चिरमिरी राष्ट्रगान व कोल इंडिया गीत गायन के पश्चात सुरक्षा आधारित इस विशेष कार्यशाला का शुभ आरम्भ  लक्ष्मी नारायण उप महा निदेशक खान सुरक्षा वेस्टर्न जोन नागपुर व अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके किया अतिथियों का स्वागत शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ से  के सामल महाप्रबंधक चि.क्षेत्र व श्री शंकर नागाचारी महाप्रबंधक संचालन ने किया ।क्षेत्र के खदानों की सुरक्षा स्थिति के बारे मे  राकेश कुमार महाप्रबंधक सुरक्षा -बचाव बिलासपुर द्वारा विस्तार से अपने विचार प्रकट किये गये वही क्षेत्र के सेप्टी प्लान पर  टी महतो उप निदेशक खान सुरक्षा खनन ,व विधुतीय मुद्दो पर ए वी सुब्बाराव उप निदेशक खान सुरक्षा विधुतीय तथा क्षेत्र की खानों के सेप्टी मेनेजमेंट प्लान पर समस्त उप क्षेत्रीय प्रबंधकों द्वारा तथ्यात्मक विवरण प्रस्तुत किया गया ।
इस कार्यशाला का विशेष आकर्षण कार्यक्रम के मुख्य आतिथि  लक्ष्मी नारायण उप महानिदेशक खान सुरक्षा वेस्टर्न जोन नागपुर द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के मध्यम से सेप्टी मेनेजमेंट प्लान की खदानों मे आवश्यकता ,महत्ता ,उसे बनाने एव अनुपालन की प्रक्रिया को सभी प्रतिभागीयो को अनूठी शैली मे प्रस्तुत किया गया जिससे अधिकारियों से लेकर कामगार व ठेका कामगार स्तर तक सरलीकृत तरीके से समझाया गया ।साथ ही उपरोक्त विषय पर श्री एम आर माँड़वे निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर रीजन द्वारा इस कार्यशाला मे अपने सारगर्भित विचारो के मध्यम से शून्य क्षति के लिये कारगर कदम उठाने के निर्देश दिये गये ।
कार्यशाला मे अपने विचार व्यक्त करते हुये  के सामल महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र ने सुरक्षा कार्यशाला के उपयोगिता व महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस आयोजन के सार्थक प्रयास व परिणाम से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करके शून्य दुर्घटना के सपने को साकार किया जा सकता है आयोजित कार्यशाला को चिरमिरी के परिपेक्ष मे बेहद उपयोगी बतलाया ।कार्यशाला के अंत मे शून्य दुर्घटना लक्ष्य के लिये निरन्तर सक्रिय भूमिका निभाने का सामूहिक संकल्प लिया गया ।आयोजन मे आभार प्रदर्शन  सुधीर कुमार उप क्षेत्रीय प्रबंधक चिरमीरी ओ सी पी /भूमिगत द्वारा किया गया ।
कार्यशाला आरम्भ होने के पूर्व सामूहिक रुप से सुरक्षा शपथ ली गई वही कर्तव्यों के निर्वहन दौरान प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीद कामगारों को मौन रह कर श्रद्धांजलि दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *