स्किन एलर्जी की वजह हो सकती है आपकी क्रीम

0

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी फेयरनेस क्रीम, मॉइश्चराइजर या दूसरे कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स के कारण आपको एलर्जी, रेडनेस या रैशेज की समस्या हो सकती है? अगर आपको ऐसी समस्या अक्सर हो जाती है और आप इसका कारण नहीं जान पाते हैं तो अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स पर एक नजर डाल लें। हो सकता है कि आपकी समस्या की जड़ इन्हीं में छिपी हो। विशेषज्ञों के अनुसार, एलर्जी को रोकने का सबसे सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उन केमिकल्स की पहचान कर लें, जो आपकी स्किन को सूट नहीं करते हैं और उनसे दूर रहने की कोशिश करें।

क्यों होती है एलर्जी?
ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में इस्तेमाल होनेवाले केमिकल्स में कुछ ऐसे अव्यव होते हैं जो स्किन के नैचरल फैट को जैसे मॉलिक्यूल्स को डिसप्लेस कर देते हैं। इन अव्यवों को लिपिड कहा जाता है। हालिया रिसर्च में सामने आया कि यही लिपिड स्किन में होनेवाली जलन और खुजली के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

यह रिसर्च 'साइंस इम्यूनॉलजी नामक पत्रिका में प्रकाशित हुई है। इस स्टडी के अनुसार क्रीम में मौजूद कुछ ऐसे केमिकल जो आपकी स्किन को सूट नहीं करते वे स्किन के मॉलिक्यूल्स हटा देते हैं, जिससे त्वचा की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। साथ ही क्रीम में मौजूद केमिकल्स आपको इचिंग, बर्निंग और रैशेज जैसी परेशानियों से घेर लेते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप टोपिकल ऑइनमेंट अप्लाई कर सकते हैं। यह कुछ ही दिनों में आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है।

जब हमारे इम्यून सिस्टम की टी-सेल्स किसी प्रॉडक्ट में शामिल केमिकल को पहचान नहीं पातीं और उसके साथ सहज नहीं हो पातीं, तब इस तरह की समस्या अधिक होती है। ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में यूज होनेवाले ऐसे कुछ कैमिकल्स हैं, जो हर व्यक्ति की त्वचा को सूट नहीं करते हैं। इन केमिकल्स में पेरू और फैल्सोल के बालसम शामिल हैं, जिनका कई पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स में उपयोंग किया जाता है। जैसे, स्किन क्रीम, टूथपेस्ट, और सुगंधित उत्पादन।

पेरू के बालसम में शोधकर्ताओं ने बेंजाइल बेंजोएट और बेंजाइल सिनामेट को स्किन रिएक्शन के लिए जिम्मेदार माना है। कुल मिलाकर उन्होंने एक दर्जन से अधिक रसायनों की पहचान की जो सीडी 1 ए के माध्यम से टी- कोशिकाओं को सक्रिय करते हैं।

शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर आपकी दिक्कत बहुत बढ़ गई है तो आपको स्किन स्पेशलिस्ट या फिजिशियन से संपर्क करना चाहिए। इनके द्वारा दिए गए ऑइनमेंट और ओरल मेडिसिन आपको जल्दी रिकवर होने में मदद करेगी। साथ ही उस उत्पानदन का उपयोग आपको बंद कर देना चाहिए और उसके कंपाउंड पर नजर रखनी चाहिए कि इसमें ऐसा क्या है, जो आपकी स्किन को सूट नहीं करता। अलगा प्रॉडक्ट खरीदते समय उस कंपोजिशन को ना खरीदें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *