विस् अध्यक्ष डॉ.महंत ने प्रदेशवासियों को दी नूतन वर्ष 2020 की बधाईयां

0

रायपुर 31दिसंबर 2019 छत्तीसगढ़ विधानसभ अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को नूतन वर्ष 2020 की बधाई दी है, अपने शुभकामना संदेश में डॉ. महंत ने कहा है कि नव वर्ष 2020 छग के समस्तजनों के साथ-साथ किसानों, युवाओं,महिलाओं समेत सभी वर्गों मेहनतकश लोगों के जीवन में सुख – समृद्धि नया उजाला, तरक्की ले कर आए। डॉ. महंत ने कहा कि छग में कांग्रेस की सरकार आमजनों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। नूतन वर्ष में गढ़बो नवा छत्तीशगढ की परिकल्पना के साथ साथ कई नए आयाम हम छत्तीसगढ़ वासियों के साथ मिलकर गढ़ेंगे । देश मे एकता भाईचारा कायम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *