नए साल में कंपनियों का इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस

0

नई दिल्ली
ऑटोमोबाइल कंपनियां अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों पर भी फोकस कर रही हैं। महिंद्रा, टाटा, ह्यूंदै और एमजी जैसी कंपनियां देश के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री कर चुकी हैं। नए साल में कंपनियों का इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस और बढ़ेगा। 2020 में कई नई इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं। यहां हम आपको अगले साल देश में लॉन्च होने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं।

एमजी जेडएस ईवी
ब्रिटिश ब्रैंड एमजी मोटर हेक्टर एसयूवी के बाद अब भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी ला रहा है। एमजी ने इस साल 5 दिसंबर को इसे पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। जेडएस ईवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 143ps का पावर और 353Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें पावर देने के लिए 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड लिथियम ऑयन बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। यह 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में समक्ष है।

 

टाटा नेक्सॉन ईवी
टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी भी जनवरी 2020 में लॉन्च होगी। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें इसकी नई जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 129ps का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने कहा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक नेक्सॉन 300 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी कीमत 15-17 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

टाटा अल्ट्रॉज ईवी
टाटा मोटर्स की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज का इलेक्ट्रिक वर्जन साल 2019 की शुरुआत में जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। नेक्सॉन ईवी की तरह अल्ट्रॉज ईवी में भी जिप्ट्रॉन टेक्नॉलजी का यूज किया जाएगा। एक बार फुल चार्ज पर इसमें 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है, जबकि लॉन्चिंग इसके कुछ महीने बाद होगी।

महिंद्रा केयूवी100 ईवी
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक केयूवी100 को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है। ऑटो एक्सपो में पेश होने वाला मॉडल नियर-प्रॉडक्शन फॉर्म (लगभग फाइनल मॉडल) में होगा। इसमें 40kW AC इंडक्शन मोटर और ई-वेरिटो वाली 72V लिथियम-आयन बैटरी दी जा सकती है। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 120-150 किलोमीटर तक होगी। इलेक्ट्रिक केयूवी100 के साथ स्टैंडर्ड होम चार्जर और ऑप्शनल फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी
महिंद्रा अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन लाएगा। इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 दो बैटरी पैक ऑप्शन में आएगी। इसमें स्टैंडर्ड एसी चार्जर के साथ डीसी फार्स्ट चार्जिंग सपॉर्ट भी मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 एक बार फुल चार्ज पर 300 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed