वन परिक्षेत्र मरवाही वन मंडल के तत्वाधान में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सहयोग से वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम

0

    जोगी एक्सप्रेस  गौरेला ,सोहैल आलम   स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित मरवाही वन मण्डल के विशेष सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 95 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य, विद्यार्थियों एवं जनमानस में वन एवं जीवों के संरक्षण के महत्व को विभिन्न माध्यमों से बताया गया। प्रतियोगिता में चित्रकला, निबंध एवं भाषण चार वर्गों में आयोजित की गई। इसमें गौरेला के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, अमिता शिक्षा निकेतन, सेंट जॉन्स एवं मरवाही से डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, सनसाइन कान्वेट स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर , शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय बालिका हायर सेकेण्डरी स्कूल , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मरवाही एवं डाइट पेण्ड्रा,  कुल 10 संस्थानों के विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अवस्थी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुुभारंभ किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री ठाकुर एवं श्री ओट्टी रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्री ए.के वर्मा प्राचार्य शा.कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय मरवाही, श्री एस.एस मरावी व्याख्याता पं. शा. कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय मरवाही, श्रीमती वंदना भोई व्याख्याता पं. शा. बा.उच्च. माध्य. शाला मरवाही एवं श्री ऐश्ले डगलस प्राचार्य सेंट जान्स स्कूल पेण्ड्रा रहे।प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे  -चित्रकला – प्राथमिक – विषय – पहाड़ी मैना – प्रथम-आदिªका चटोपाध्याय, अमिता शिक्षा निकेतन गौरेला, द्वितीय – संदीप सिंह, अमिता क्षिक्षा निकेतन गौरेला, तृतीय वैदेही ताम्रकार – डी.ए.वी. मरवाही, एवं कृपा ताम्रकार – ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मरवाही।        माध्यमिक – विषय – जंगली भैंस – प्रथम – शिवराज सिंह, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पेण्ड्रारोड, द्वितीय – ऐरिका रंजन – ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पेण्ड्रारोड, तृतीय – पीयूष रजक – सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मरवाही एवं दीपक सिंह मरावी, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मरवाही।            उच्चतर – विषय – वन्य जीव संरक्षण एवं बचाव – प्रथम – शिखा बघेल, अमिता शिक्षा निकेतन गौरेला, द्वितीय – महिमा मसीह, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पेण्ड्रारोड, तृतीय – साक्षी कुशवाहा, अमिता शिक्षा निकेतन गौरेला,।                                        शिक्षक एवं अन्य (कॉलेज/डाइट) – विषय – मानव वन्य प्राणी द्वंद प्रबंधन – प्रथम वैशाली गुप्ता, डाइट पेण्ड्रा, द्वितीय- शिवांगी गुप्ता, डाइट पेण्ड्रा, तृतीय – स्वाती गुप्ता, डाइट पेण्ड्रा।निबंध – माध्यमिक – विषय – वन रहेंगे हम रहेंगे – प्रथम – नित्या भोई, डी.ए.वी मरवाही, द्वितीय – वैशाली राय, डी.ए.वी.मरवाही, तृतीय – अंकुश अग्रवाल, अमिता शिक्षा निकेतन गौरेला।  उच्चतर – विषय – वन्य प्राणियों के महत्व एवं उपयोगिता – प्रथम – शीतल मार्को, सरस्वती शिशु मंदिर मरवाही, द्वितीय – पंकज गौतम, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पेण्ड्रारोड, तृतीय – रोहन यादव, सरस्वती शिशु मंदिर मरवाही।   शिक्षक एवं अन्य (कॉलेज/डाइट) – विषय – वन्य प्राणियों के महत्व एवं उपयोगिता – प्रथम – श्रद्धा गुप्ता, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मरवाही, द्वितीय – नाहिद दर्वेश, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मरवाही, तृतीय – शुभम राय – ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मरवाही।भाषण – माध्यमिक – विषय – वन्य प्राणियों के आखेट पर प्रतिबन्ध – प्रथम – अभय दुबे, डी.ए.वी मरवाही एवं प्रशांत जायसवाल, सरस्वती शिशु मंदिर मरवाही, द्वितीय – अभिजीत तिवारी, डी.ए.वी.मरवाही।   उच्चतर – विषय – वन्य प्राणी एवं वन संपदा का संरक्षण – प्रथम – साक्षी मिश्रा, अमिता शिक्षा निकेतन गौरेला , द्वितीय – पेनजिया लाल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पेण्ड्रारोड, तृतीय – मृत्युंजय सोनी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पेण्ड्रार! शिक्षक एवं अन्य (कॉलेज/डाइट) – विषय – वन्य प्राणी एवं वन संपदा का संरक्षण – प्रथम – नीतू, डाइट पेण्ड्रा, द्वितीय – देवचरन, डाइट पेण्ड्रा।श्री संजय त्रिपाठी फॉरेस्ट रेंजर के नेतृत्व में वन मण्डल मरवाही के स्टाफ ने पूर्ण सहयोग किया, सुबह नाश्ता एवं दोपहर खाने का प्रबंध सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए किया गया। सभी प्रतिभागियों को वन विभाग की ओर से एक-एक डिक्शनरी एवं प्रमाण पत्र दिया गया। विजयी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को मैडल एवं टूरिज्म डिपार्टमेंट के तरफ से आमाडोब एवं कबीर चबूतरा रिसार्ट में एक दिन का फ्री स्टे परिवार सहित का कूपन एवं द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थी को मेडल के साथ वन विभाग की तरफ से नेचर कैम्प गंगनई डेम स्थित रिसार्ट मे एक दिन स्टे परिवार सहित 50 छूट के साथ गिफ्ट कूपन प्रदान किया गया। अंत में सभी विद्यार्थियों एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने पैदल एवं साईकल रैली निकालकर नारे लगाते हुए इस कार्यक्रम को पूरा किया। प्राचार्य वर्मा ने इस कार्यक्रम की भूरी – भूरी प्रशंसा की एवं ऐसे आयोजनों में हमेशा सहयोग करने की बात कही। श्री ठाकुर ने भी अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम का सफल संचालन ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर  विकास त्यागी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *