यूपीएसएसएससी ने जूनियर असिस्टेंट्स और कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के एग्जाम को किया स्थगित

0

 
लखनऊ

नागरिकता कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में तनाव का माहौल है। लखनऊ समेत 25 जिलों में 23 दिसंबर यानी सोमवार तक इंटरनेट बैन के बाद अब एक और अहम निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने 24 दिसंबर को होने वाली जूनियर असिस्टेंट्स और 26 दिसंबर को आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब ये परीक्षाएं 4 जनवरी और 10 नजवरी 2020 को होंगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर और रामपुर जिले में शनिवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इन घटनाओं के साथ ही लखनऊ समेत 25 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित रखने की अवधि बढ़ा दी गई थी। जारी आदेश के मुताबिक लखनऊ, सीतापुर, अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बरेली, मऊ, संभल, आजमगढ़, आगरा, कानपुर, चंदौली, वाराणसी, फिरोजाबाद, मथुरा, पीलीभीत, बुलंदशहर, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद व प्रयागराज जिले में सोमवार दोपहर 12 बजे तक बंद कर दी गई हैं।

23 दिसंबर तक निलंबित की गईं हैं सेवाएं
अन्य संवेदनशील जिलों में भी इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने का फैसला वहां के डीएम पर छोड़ा गया है। स्थितियों के अनुरूप वे इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित कर सकते हैं। लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार शाम कहा कि लखनऊ में इंटरनेट सेवाएं 23 दिसंबर तक निलंबित कर दी गई हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *