सेंसेक्स, निफ्टी नए उच्चस्तर पर, टाटा समूह की कंपनियों के शेयर लुढ़के

0

मुंबई
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की लिवाली के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों के बढ़त में रहने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 41,614.77 अंक पर चल रहा था।

कारोबार की समाप्ति पर यह 206.40 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त लेकर सर्वकालिक उच्चस्तर 41,558.57 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ नए रेकॉर्ड 12,221.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 3.37 प्रतिशत की तेजी में रही। इसके बाद सन फार्मा में 2.53 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 1.88 प्रतिशत, आईटीसी में 1.66 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.58 प्रतिशत और टेक महिंद्रा में 1.51 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इनसे इतर, टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 3.05 प्रतिशत की गिरावट आई।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने बुधवार को साइरस मिस्त्री को पुन: टाटा संस का चेयरमैन बनाने का आदेश दिया। उसने कार्यकारी चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन की नियुक्त को अवैध करार दिया। इस फैसले के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई। टाटा समूह की अन्य कंपनियों टाटा पावर, टाटा केमिकल्स और टाटा ग्लोबल बेवरेजेज के शेयर भी 4.14 प्रतिशत तक गिर गए। हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक के शेयर 1.79 प्रतिशत तक नीचे आए। एनटीपीसी, पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर भी गिरावट में रहे।

कारोबारियों ने कहा कि चुनिंदा बड़े शेयरों में तेजी के साथ ही एफपीआई लिवाली जारी रहने से बाजार की धारणा को बल मिला। जियोजीत फाइनैंशल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘केंद्र सरकार द्वारा जारी आर्थिक नरमी से उबरने के लिए अन्य उपाय करने की उम्मीद में बाजार ने नया रेकॉर्ड स्तर हासिल किया। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में नरमी से वैश्विक वृद्धि तथा नए ऑर्डरों में तेजी की उम्मीद से धातु व आईटी शेयरों में तेजी रही। सरकार बजट के नजदीक आने के साथ ही उपभोग बढ़ाने के लिए कदम उठाने पर विचार कर रही है। निवेशकों की निगाहें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की जारी बैठक पर भी लगी हुई हैं।’

बीएसई के समूहों में धातु, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, रियल्टी, ईंधन, वाहन और आईटी में 0.84 प्रतिशत तक की तेजी रही। हालांकि, यूटिलिटीज, बिजली और दूरसंचार समूह 0.19 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे। बीएसई पर उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को एफपीआई ने 1,248.47 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वैश्विक शेयर बाजार भी रिकॉर्ड उच्च स्तर के आसपास चल रहे हैं। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्केई मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। इस बीच, रुपया छह पैसे गिरकर 71.05 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। कच्चे तेल का वायदा भाव भी 0.76 प्रतिशत गिरकर 65.58 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *