नशे के कारोबारी नशा ना करने की दे रहे है नसीहत : सतीश पारख

0

 नशे के कारोबारी नशा ना करने की दे रहे है नसीहत : सतीश पारख

 जोगी एक्सप्रेस 

उतई ,,दशहरा महोत्सव हथखोज पारा उतई में मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला बाल विकास समाज कल्याण मंत्री रमशिला साहू ने जहां रावण दहन के अवसर व राम जी की विजय पर नगर वासियों को बधाई दी वहीं उन्होंने लोगों से नशापान नहीं करने शराब नहीं पीने की जब लोगों से अपील की तो एक पल के लिए मै अचंभित हो गया क्यूंकि सौभाग्य से मेरा निवास ग्राम होने की वजह से तथा आमंत्रण होने की वजह से मैं भी उस मंच पर मौजूद था , महिला कमांडो संहित माताओं बहनों की लाख मांग के बाद रमन सरकार ने स्वयं शराब बेचने का फैसला लिया और सरकार जो जनता की सेवक होती है वो रमन सरकार मंत्रिमंडल ने एक व्यवसाई बनकर शराब बेचने का फैसला लिया और पूरे प्रदेश में शराब बेच रही है यह फैसला मंत्रिमंडल ने लिया जिसमें मंत्री की हैसियत से आज शराब नहीं पीने की बात करने वाली मंत्री जी भी उपस्थित थी ,यदि उन्हें प्रदेश के महिला शक्ति की इतनी चिंता थी ,नशे के चलते उजड़ते परिवार ,विधवा बहने व अनाथ होते बच्चो की इतनी चिंता थी तो मंत्रिमंडल की बैठक मे शराब बेचने के फैसले का विरोध करते हुए शराब बन्दी लागू करने सरकार पर दबाव बनाना चाहिए था ना कि मंत्रिमंडल की बैठक मे मौन रहकर प्रदेश को नशे में धकेलने के फैसले में साथ देना था ।।मंत्री जी मंचो में नशे के विरोध का ढोंग रचकर प्रदेश की जनता को गुमराह मत करो ,शराब के नशे में होती मौतें ,विधवा होती बहने ,यतीम होते बच्चो के लिए पूर्ण रूप से आप और आपकी यह सरकार दोषी है ,जिसका पाप आप लोगों को लगेगा और निश्चित ही प्रदेश की जनता इसका बदला लेगी और 2018 के विधानसभा चुनावों में आप की जनविरोधी किसान विरोधी युवा बेरोजगारों की विरोधी माताओं बहनों के हितों की विरोधी बच्चो को यतीम बनाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *