भूपेश का चिंतन गंभीर नहीं : उपासने

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर की गई टिप्पणी पर कहा कि अध्यक्ष भूपेश बघेल की संघ को लेकर गंभीर अध्ययन नहीं है। संघ कभी भी राजनीतिक मसलों पर हिस्सा नहीं लेती। राष्ट्र के समग्र के विकास से संघ की योगदान का कांग्रेस अध्यक्ष बघेल को अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ हमारी मातृ संस्था है जिसकी भूमिका पालक की तरह है और सदैव कोई भी पालक चाहेगा उसका पुत्र सदैव प्रगति के राह पर अग्रसर रहे। उन्होंने कहा अध्यक्ष बघेल तथ्यहीन मुद्दों पर विमर्श करके केवल अपने निराश कार्यकर्ता को खुश करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि केवल अपने आला कमान को खुश करने के लिए भूपेश बघेल संघ पर निराधार टिप्पणी करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शराब बंदी पर संवेदनशील है सही समय पर सही फैसला समाज के हित में लिया जाएगा। प्रवक्ता उपासने कहा कि संघ सदैव समाज हित में अनुकरणीय कार्य कर रही है, जिसका गौरवशाली इतिहास है और वर्तमान में समाज की समग्रता के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि हमेशा कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल भ्रष्टाचार की बेसुरी राग अलापते हैं। इन छह दशकों में भष्टाचार को लेकर कांग्रेस का क्या इतिहास रहा है वो किसी से छुपा नहीं है। प्रवक्ता उपासने ने संघ पर की गई टिप्पणी के लिए बघेल से मांफी मांगने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *