नेक की तीन सदस्यी टीम ने जाँचे महाविद्यालय के सभी फैकेल्टी के कमरों सहित किताबो के रख रखाओ एवं संचालित लाइब्रेरी का किया निरिक्षण

0

जोगी एक्सप्रेस 

 विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की स्वाएट संस्था नैक की सर्व दली बैठक के बाद आएगी अंतिम रिपोर्ट पर होगा फैसला.

नसरीन अशरफी 

चिरमिरी । शहर के सबसे पुराने एवं शासकीय महाविद्यालय का दर्जा पा चुके लाहड़ी महाविद्यालय की पहली बार नेक की तीन सदस्यी कमेटी द्वारा उपस्थित हो कर हर विन्दुओं का निरिक्षण किया जा रहा है जिसमे आज मंगलवार को उक्त टीम द्वारा महाविद्यालय के चार सब्जेक्ट के संचालन होने वाले कमरो की जाँच करते हुए उनके संचालन में स्तेमाल हो रहे दस्तावेजो बीते चार वर्ष तक मेंटेन को देखने का काम किया और आज दिनाक तक वर्ष वार दर्ज आंकड़ो की जानकारी ली गई जिसमे साइंस फैकेल्टी को छोड़ कर अन्य फैकेल्टीयों में कुछ बहुत खामियां दिखने पर उसकी लेट लतीफी को पूछा जबकि महाविद्यालय की लगभग शुरू अंतराल से संचालित लाइब्रेरी का निरिक्षण करते हुए उसमे रखी किताबो के रख रखो की जानकारी ली जिसपर संबंधित लाईब्रेरी दस्तावेजो में बीते चार वर्ष के दर्ज आंकड़ो ने नहीं मिलने पर उसकी जानकारी ली गई जिसपर संतुष्ठ जवाब नहीं मिलने पर कार्य में लापरवाही की बात कही उसके बाद जाँच दल ने महाविद्यालय में अध्यन रथ प्रोफेसरों और शिक्षक शिक्षको के अध्यन की जानकारी ली और सुक्षाव बताए लाहड़ी महाविद्यालय में प्रोफ़ेसर के पद पर पदस्थ राम किंकर पाण्डेय ने इस निरिक्षण की जानकारी देते हुए बताया की मुझे इस विद्यालय में पदस्थ हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है महाविद्यालयो में इस जाँच से बड़ी कोई जाँच नहीं होती अपने वर्तमान में पदस्थ प्रचार्य और प्रोफेसरों के लंबे अथक प्रयास के बाद आज वह दिन आया जब आज इस निरिक्षण की एक टीम हमारे महा विद्यालय आई है यह हमारे शहर नहीं पुरे जिले के लिए गौरव की बात है जिले का यह पहला और सरगुजा संभाग में तीसरा महा विद्यालय है जहाँ नेक की टीम के द्वारा उपस्थित होकर कॉलेज की वस्तुक स्थिति की जाँच की जा रही है जैसा आपको पहले जानकारी दी गई है 23 मार्च को 2017 को आवेदन कर जाँच की अपील की गई थी जो स्वीकार हो गई आज उसको अंजाम दिया जा रहा है जिसका रिजल्ट भी सही होगा । जानकारी अनुसार शहर एवं जिले के सबसे पुराने महाविद्यालय जो बीते 1953 से स्थापित हो कर उच्च दर्जा पाने के लिए व्याकुल है वर्तमान में लाहड़ी माह विद्यालय में कुल 10 रेगुलर फेकल्टी और 19 एडाक वाले टीचर है जो की साइंस.आर्ट.कॉमर्स और बीसीए सहित लाइब्रेरी को उपस्थित हो कर संचालन करते हुए बीते वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ी है लगभग 30 से अधिक की संख्या में जिले के बाहर के निवास रथ छात्र छात्राओं द्वारा शहर में रह कर उच्च शिक्षा प्राप्त की जा रही है जो शहर सहित महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है बीते वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष लाहड़ी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं का अकड़ा बढ़ा है और इस वर्ष राज्य शासन के द्वारा कालेज परिसर को नया भवन आबंटित करने से पदस्थ शिक्षको सहित छात्र छात्राओं में इसमें अध्यन करने की ललक भारी मात्रा में देखने को मिल रही है जो उजड़ते शहर को रोकने में एक मिल का पत्थर साबित हो रहा है जबकि नेक की टीम का उपस्थित होना इस महाविद्यालय को जान फूकने जैसा है जो आने वाले समय में इसके बढ़ते कदमो की रूप रेखा के साथ मिले ग्रेट से अन्य व्यवस्थाओं को बढ़ाने की बात कही जा रही है जो शहर का नाम रौशन करेगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *