September 20, 2024

किसानों को धान का बोनस देने की नई योजना दो माह में शुरू करेगी सरकार

0

रायपुर
 सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा में ऐलान किया कि पांच मंत्रियों की कमेटी फरवरी में होने वाले बजट सत्र से पहले यह बताएगी कि किसानों को किस तरह 2500 रुपए दिए जा सकेंगे। फिलहाल बोनस के अंतर की राशि के रूप में 207 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा कि आंध्रप्रदेश की रायतु और ओडिशा की कालिया योजना की तरह यहां भी नई योजना लाकर किसानों को शेष राशि का भुगतान कर किसानों के साथ न्याय करेंगे। इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने किसानों द्वारा लिखे करीब 13 लाख पत्र राज्यपाल अनुसुइया उइके को सौंपे और केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ का चावल खरीदने की मांग रखी।

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सीएम ने कहा कि  बीजेपी कौरवों की सेना की तरह बर्ताव कर रही है, जिससे अभिमन्यु को घेर सकें। उन्होंने कहा कि बीजेपी कितना भी षड्यंत्र कर ले, वे किसानों के हित में साफ नीयत से खड़े हैं।  किसानों की जेब में 2500 रुपए देकर रहेंगे। कांग्रेस की सरकार पर किसान भरोसा कर रहे हैं। राम नाम जपना पराया माल अपना की नीति बीजेपी की है, इसलिए बजट के बारे में भ्रम फैला रहे हैं। हर बात का विरोध करने की प्रवृत्ति छोड़नी होगी। बीजेपी ने 15 साल में जनता की जड़ों को काटने का षड्यंत्र किया। अब कांग्रेस उस षड्यंत्र को खत्म करने काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *