September 19, 2024

दारु पी कर टुन्न प्रेस क्लब अध्यक्ष और यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों से की हाथापाई,बदले में रात भर खानी पढ़ी हवालात की हवा

0

शराब  के नशे  में प्रेस क्लब अध्यक्ष और यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों से की हाथापाई और गाली गलौज, रात भर खानी पड़ी हवालात की हवा, 

जोगी एक्सप्रेस 

चिरमिरी ।शराब  के नशे  में धुत होकर पुलिस कर्मियों से गालीगलौज करना तथा हाथापायी करना चिरमिरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रीपत राय एवं यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष राजा मुखर्जी को काफी मंहगा पड़ा । खड़गंवा पुलिस नें दोनो को रविवार की रात में ही ले जाकर लाकअप में बंद कर दिया तथा सुबह आबकारी एक्ट की धारा 36(च) तथा प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत चालान कर तहसील कोर्ट खड़गंवा में प्रस्तुत किया जहां तहसीलदार ऋचा सिंह ने उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया । वहीं दो अन्य लोगो के फरार होने की खबर है ।
उपरोक्त संदर्भ में खड़गंवा थाना प्रभारी शशिकांत  टंडन नें जानकारी देते हुए बताया बीते रविवार की रात लगभग 9 बजे खड़गंवा पुलिस की गष्ती टीम जिसमें वे स्वयं मौजूद थे, दुब्छोला में सूरज ढाबे के पास चिरमिरी से कोयला लोड ट्रको को किनारे खड़ा करा रहे थे । तभी ढाबे के अंदर से शराब  के नशे  में धुत चिरमिरी खड़गंवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्रीपत राय एवं यूथ इंटक के कोरिया जिला अध्यक्ष राजा मुखर्जी निकले तथा पुलिस आरक्षक प्रेमलाल साहू एवं प्रमोद साहू  के साथ गाली गलौज करने लगे । इसी बीच जब खड़गंवा थाना प्रभारी शशिकांत  टंडन बीच बचाव के लिए आये तो दोनो ने अपने पद का धौंस दिखाते हुए उनके साथ भी गाली गलौज किया और धक्का मुक्की करने लगे । जिसके बाद पुलिस ने दोनो को खड़गंवा थाने में लाकर पहले दोनो का डाक्टरी मुलाहिजा कराया जिसमें दोनो आरोपी शराब  के नशे  में धुत पाये गाए । इसके बाद पुलिस ने दोनो को लाकर लाकअप में बंद कर दिया ।
अगले दिन सोमवार को दोनो के उपर खड़गंवा पुलिस नें अपराध क्रमांक-159/17 तथा 160/17 में अपराध दर्ज कर आबकारी एक्ट की धारा 36(च) तथा प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत चालान कर तहसील कोर्ट खड़गंवा में प्रस्तुत किया जहां तहसीलदार ऋचा सिंह ने उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया । वहीं प्रत्यक्षदर्षियो का कहना है कि घटना के दौरान कुल चार लोग मौजूद थे लेकिन दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए ।
उपरोक्त घटना को लेकर शहर  में चर्चाओ का बाजार गरम है । लोगो का कहना है कि जब पत्रकार संघ एवं इंटक जैसे प्रतिस्ठित संगठनो के शीर्ष  पदो पर बैठे लोग इस तरह की शर्मनाक  हरकत करेगें तो बाकी लोगो से जनता क्या उम्मीद करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *