September 20, 2024

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाड़ा शुरू

0

4 दिसम्बर तक चलेगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा

सीईओ जिला पंचायत ने जनजागरूकता हेतु प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एस एच अजहर

दंतेवाड़ा 22 नवंबर 2019। जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से शुरू हो गया है, यह पखवाड़ा आगामी 4 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। जनसमुदाय में जनजागरूकता निर्मित करने के लिए प्रचार रथ को सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त प्रचार रथ सभी ब्लॉकों में जनजागरूकता के लिए चलाया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों तथा नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षनार्थियों ने रैली निकाल कर परिवार कल्याण कार्यक्रम अपनाने के लिए सन्देश दिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी शांडिल्य ने बताया कि प्रदेश में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत लैंगिक समानता को ध्यान रखते हुए पुरूष नसबंदी पखवाड़ा चलाया जा रहा है। यह पखवाड़ा दो चरण में चलाया जा रहा है, जिसके तहत 21 से 27 नवम्बर तक जनजागरूकता निर्मित करने के व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके पश्चात 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा प्रदाय चरण का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सभी ब्लॉकों में मोर मितान मोर संगवारी चौपाल का आयोजन किया जायेगा। वहीं चौपाल के माध्यम से लोगों में पखवाड़ा से सम्बंधित जागरूकता लाने पहल किया जायेगा। प्रचार रथ रवाना के दौरान नोडल अधिकारी डॉ आरएल गंगेश, जिला सलाहकार डब्ल्यूएचओ श्री अमन मोहन मिश्रा,आरएमएनसी सलाहकार डॉ गीतू हरित, जिला मीडिया ऑफिसर श्री अंकित सिंह के अलावा जिला अस्पताल के चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *