जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में आजम खां के खिलाफ वारंट जारी
रामपुर
रामपुर से पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने और आपत्तिजनक भाषण देने के मामलों में आरोपी सपा सांसद आजम खां को कोर्ट ने एक बार फिर जमानती वारंट जारी किए हैं। इन मामलों में आजम खां को गुरुवार को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह नहीं आए। इसके कारण कोर्ट ने वारंट जारी किए। अब इन दोनों मामलों अगली सुनवाई 02 दिसंबर को होगी।
लोकसभा चुनाव के दौरान सपा सांसद आजम खां के खिलाफ शाहबाद कोतवाली में भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा शाहबाद कोतवाली में ही चुनाव के दौरान सैफनी में भी दो स्थानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मुकदमे कायम किए गए थे। पुलिस ने तीनों मामलों में चार्जशीट दाखिल की थी। इन मामलों में कोर्ट ने सपा सांसद आजम खां को कोर्ट में पेश होने के लिए पहले सम्मन जारी किए गए थे,लेकिन वह तारीख पर पेश नहीं हुए थे।
तजीन-अब्दुल्ला पर रिपोर्ट
आजम खां की पत्नी व शहर विधायक डॉ. तजीन और बेटे एवं स्वार विधायक अब्दुल्ला के खिलाफ धोखाधड़ी कर सरकारी जमीन कब्जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। डीएम के आदेश पर देर शाम राजस्व निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया। केस में जिला सहकारी विकास संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं आजम के करीबी मास्टर जाफर भी नामजद आरोपी बनाए गए हैं।