खाद-बीज सघन जाँच अभियान में 730 गोदाम और विक्रय-स्थल का निरीक्षण

0

भोपाल
प्रदेश में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा खाद-बीज सघन जाँच अभियान निरंतर जारी है। अभियान के प्रारंभिक तीन दिनों में विभागीय जाँच दलों ने 730 गोदामों, निर्माताओं और विक्रेताओं का निरीक्षण कर 634 नमूने एकत्रित किये। इस दौरान 88 बीज विक्रेताओं को शो-कॉज नोटिस जारी किये गये। जबलपुर जिले में पाटन विकासखण्ड के मेसर्स सुदामा फर्टिलाइजर्स में उर्वरकों का अवैध भण्डारण पाए जाने पर उनके विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इंदौर जिले के देपालपुर की महाधन फास्फेट प्रायवेट लिमिटेड, संगवाड़िया, निम्बाहेड़ा की सिंगल सुपर फास्फेट में मात्रा कम पाये जाने पर कम्पनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। जाँच दलों ने 20 उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किये हैं। यह अभियान 30 नवम्बर तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *