राजभवन में 18 नवम्बर को होगा “भारत भाग्य विधाता नाटक का मंचन

0

 भोपाल

राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर गाँधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित विशेष नाटक 'भारत भाग्य विधाता'' का 18 नवम्बर को मंचन किया जा रहा है। यह नाटक मद् राजचंद्र मिशन, धरमपुर की प्रस्तुति है। नाटक में लगभग 70 कलाकारों के माध्यम से गाँधी जी के बचपन, युवावस्था और प्रौढ़ावस्था में उनके विचारों और कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।

नाटक 'भारत भाग्य विधाता'' के सूत्रधार  धर्मेश मेहता ने बताया कि मद् राजचंद्र जैन महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरू थे। उन्हीं की प्रेरणा से गांधी जी के मन में अहिंसा के मार्ग पर चलने का बीज रोपित हुआ था। उन्होंने बताया कि अब तक देश भर में इस नाटक के 80 प्रदर्शन हो चुके हैं। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से प्रदर्शित इस नाटक के लेखक  प्रकाश कापड़िया एवं दिग्दर्शक  राजेश जोशी हैं। नाटक में गांधी के युवा रूप में चिराग और प्रौढ़रूप में पुलकित सोलंकी अभिनय करेंगे। मोहन से महात्मा बनने की अद्भुत यात्रा की राजभवन में प्रस्तुति से गांधीजी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों को आत्मसात कर जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल  लालजी टंडन द्वारा 29 जुलाई, 2019 को शपथ ग्रहण करने के बाद स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर राजभवन परिवार के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और स्कूली बच्चों की बेंड प्रस्तुति का चार दिवसीय अभिनव आयोजन राजभवन में हुआ था। शौर्य स्मारक में 16 अगस्त को आयोजित बैंड प्रस्तुति में लगभग 18 स्कूली बच्चों ने बरसते पानी में अपनी प्रस्तुति देकर राज्यपाल को भाव-विभोर कर दिया था। उसी समय राज्यपाल के निर्देश पर प्रथम और द्वितीय श्रेणी के विजेताओं की घोषणा के साथ सभी बच्चों को राजभवन में आमंत्रित किया था।

'नाटक भाग्य विधाता'' के प्रदर्शन से पूर्व राज्यपाल  टंडन विजेता टीम को पुरस्कृत करेंगे। साथ ही अन्य प्रतिभागी टीमों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति-पत्र देंगे। इन बच्चों के लिये 'भारत भाग्य विधाता'' नाट्य प्रस्तुति होगी।

16 अगस्त को शौर्य स्मारक में आयोजित बैंड प्रस्तुति के अभिनव आयोजन को वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड, लंदन ने भी अपने रिकार्ड में दर्ज किया है। राज्यपाल को 18 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम में इसका प्रमाण पत्र भेंट किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *