नरवा योजना : पुरकेला के खेतों को मिलने लगा भरपूर पानी

0

 

    रायपुर

राज्य सरकार के चार महत्वपूर्ण योजनाओं में से नरवा योजना से सरगुजा जिले के लुण्ड्रा जनपद के पुरकेला गांव के खेतों को भरपूर पानी मिलने लगा है। यहीं नहीं गांव के निवासियों को निस्तारी की भी सुविधा भी मिली है। पुरकेला गांव में बनाए गए आदर्श गौठान के पास बहने वाले नरवा में मिट्टी से बंधान बनाया गया है। बंधान बन जाने से नरवा में इस वर्ष भारी मात्रा में पानी इकठ्ठा हुआ है। पुरकेला के 25-30 किसान पम्प लगाकर नरवा के पानी से अपने खेतों में फसलों की सिंचाई कर रहे हैं। इसके अलावा गांव वासियों को निस्तारी की सुविधा भी मिल गई है।  नरवा में निस्तारी के साथ ही अपने पशुओं को पानी पिलाने और धोने के साथ ही अन्य काम के लिए भी उपयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *