OMG…कोरिया जिले में फिर आई झोला छाप डाक्टरों की शामत :एस.डी.एम. दशरथ सिंह राजपूत,स्वास्थ विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

0

छत्तीसगढ़ नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन करने वाले चार झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक सील!

एस.डी.एम. दशरथ सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रशासन, स्वास्थ विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही,

छापेमारी की खबर मिलते ही कई झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक में ताला मारकर हुए फरार,

 जोगी एक्सप्रेस

धरमजीत सिंह 
चिरमिरी । कोरिया कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के निर्देश पर चिरमिरी एस.डी.एम दशरथ सिंह राजपूत ने शनिवार और रविवार को लगातार दो दिनों तक छापामार अभियान चलाकर छत्तीसगढ़ नर्सिंग होम एक्ट का पालन किये बिना तथा बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे छोटा बाजार के दो एवं हल्दीबाड़ी के दो कुल चार क्लिनिक को सील कर दिया है ।
एसडीएम चिरमिरी दशरथ सिंह राजपूत ने कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा के निर्देश पर शनिवार को बिना किसी रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर छापामार कार्यवाही की शुरुआत करते हुए सबसे पहले छोटा बाजार के शम्भू चौक में स्थित दयाल ईश्वर के क्लिनिक में छापा मारा तथा उससे क्लिनिक चलाने हेतु आवश्यक दस्तावेजो की मांग की । लेकिन डॉ दयाल ईश्वर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाए जिसके बाद एस .डी .एम् . ने  क्लिनिक सील कर दिया ।इसके बाद टीम छोटा बाजार में मालती सिंह चंदेल के क्लिनिक पहुची लेकिन वहां भी कोई सक्षम दस्तावेज नही मिला जिसके बाद उस क्लिनिक को भी सील कर दिया गया । इसके बाद टीम हल्दीबाड़ी के चांदसी क्लिनिक पहुची तथा यहाँ भी टीम ने बिना किसी सक्षम अनुमति व दस्तावेज के डॉ टी. के. विश्वास को क्लिनिक संचालित करते पाया । उपरोक्त क्लिनिक को भी सील कर दिया गया । इस दौरान टीम ने क्लिनिक में इलाज कराने आये सभी मरीजो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार भेज दिया । इस  छापेमारी की खबर जंगल में आग की तरह  पुरे क्षेत्र में फ़ैल गई जिसके कारण हल्दीबाड़ी, पोंडी, डोमनहिल और गोदरीपारा के कई झोलाछाप डॉक्टर अपना झोला झंडी समेत कर   फरार हो गए । रविवार को कुछ क्लिनिक के खुले होने की खबर मिलने पर एस.डी.एम. दशरथ सिंह राजपूत ने रविवार को फिर हल्दीबाड़ी के मंडल किलनिक में छापा मारा और कोई सक्षम दस्तावेज नही मिलने पर मंडल क्लिनिक को भी सील कर दिया ।
चिरमिरी एस.डी.एम. दशरथ सिंह राजपूत के नेतृत्व में चलाये गये सभी छापा मार कार्यवाही में खड़गंवा तहसीलदार ऋचा सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां के लैब इंचार्ज बनर्जी, खड़गंवा स्वास्थ विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस बल  मौजूद रहा!


इनका कहना है ….

चिरमिरी क्षेत्र में बिना नर्सिंग होम एक्ट का पालन किये तथा बिना अनुमति के क्लिनिक चला रहे सभी झोलाछाप डॉक्टरों पर सम्बंधित धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी । जो लोग क्लिनिक बंद करके भाग गए है, वे भी बच नही पाएंगे । हमारी कार्यवाही अभी समाप्त नही हुई है । यह आगे भी जारी रहेगी ।

दशरथ सिंह राजपूत

एस.डी.एम. चिरमिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *