ग्रामीणों सहित जकाँछ के पदाधिकारियों ने थाने में दिया ज्ञापन ।

0

जोगी एक्सप्रेस 

सोहैल आलम 

गौरेला /पेंड्रारोड – ग्राम पंचायत गिरवर के ग्रामीणों व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं पदादिकरियों के द्वारा संयुक्त रूप से ए एस पी श्रीमती मधुलिका सिंह व गौरेला थाने में ज्ञापन दिया गया।
जैसा कि पूर्ववत की ग्राम गिरवर के नाबालिग लड़की, लड़के के संबंध में को थाने में विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। गौरेला थाने के समकक्ष चक्का जाम की स्थिति निर्मित हुई। कुछ लोगों के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक घटना क्रम की स्थिति को बदले हुए जनपथ पंचयात गौरेला के उपाध्यक्ष व जकांछ के जिला पदादिकारी भारत सिंह राठौर को कूट रचना कर इस सारे मामले में फसाते हुए पुलिस पर एफ आई आर करने का दबाव बनाया जा रहा था। ऐसी आसंका व्यक्त की गई
जबकि अपनी प्राथमिक जांच में पुलिस का भारत सिंह की मामले की संलिप्तता से पूर्णतः इनकार है। उपरोक्त आसंका के विरूद्ध यह सूचना (ज्ञापन) देते हुए अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार की कार्यवाही निर्दोष भारत सिंह के खिलाफ न की जाय। व मामले की निष्पक्षता से जांच हो व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें।ए एस पी श्रीमती सिंह के द्वारा यह अस्वाशन दिया गया कि निष्पक्ष जांच होगी और निर्दोषों को अनावश्यक परेसान नही किया जावेगा ज्ञापन देने वाले कई लोगों में प्रमुखता से उपस्थित ग्राम पंचायत गिरवर के ग्रामीण विनोद राठौर,झल्लूराम काशीपुरी माला राम काशिपुर,राकेश यादव,रहमत सिंह राठौर ,रायसिंह, विभाष, धरम, अलबेला,मुकेश राठोर, जेठू प्रसाद यादव,रघुवीर राठौर, द्वारिका कँवर, लल्लू कसीपुरी,महेश राठौर,मनोज यादव,लखन सराठी,गोवर्धन मार्को,नेम सिंह,लालाराम,लक्ष्मण राठौर, कामता राठौर, नूतन, रामजी राठौर। जकांछ के सभी प्रकोष्ठ के पदादिकारी कार्यकर्ता ज्ञानेंद्र उपाध्यय, जुबेर अहमद अशोक नगायच, प्रशांत गुप्ता,समीर आईच,अफसर खान,नीरज साहू नीलेश साहू सोनल जैन अशोक सोनी बलबीर सिंह पप्पू भारत राठौर बाला कश्यप राहेल (गोल्डी) अल्पसंख्यक मोर्चा, मुकेश जायसवाल राठौर अमित सोनी राजा मसीह राजेश साहू मुकेश चंद्रवंशी सौरभ कछवाहा , सुमित श्रीवास, रवि जायसवाल, आकिब अली अफ़ज़ल क़ुरैशी घनश्याम जैसवाल,आदिल सहित जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थ्ति हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed