हल्दीबाड़ी से डोमनहिल जाने वाली मुख्य सड़क में आने वाली क्षतिग्रस्त पुलिया का महापौर निधि से होगा नव निर्माण:

0

 गुणवत्तायुक्त कार्य हेतु महापौर ने ठेकेदार को दिए निर्देश !

जोगी एक्सप्रेस 

नसरीन अशरफी 

चिरमिरी – महापौर के. डोमरु रेड्डी ने जनता को होने वाली परेशानियों को दूर करने के दृष्टिकोण से हल्दीबाड़ी से डोमनहिल जाने वाली मुख्य मार्ग वाले सड़क में सड़क दफाई छठ घाट के आगे क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण हेतु महापौर निधि से स्वीकृत हुए कार्य का भूमिपूजन कर कार्य प्रारम्भ कराया।
ज्ञात  हो कि हल्दीबाड़ी से डोमनहिल जाने वाली सड़क चिरिमिरी की काफी व्यस्त सड़क है। प्रतिदिन इस सड़क से सैकड़ो की संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियॉं चिरमिरी से बैकुण्ठपुर, सूरजपुर, अंबिकापुर एवं चिरमिरी से कटघोरा, कोरबा, बिलासपुर व रायपुर आने-जाने के लिए चलती हैं। इसके साथ ही चिरमिरी से डोमनहिल, गेल्हापानी व कोरिया तथा गोदरीपारा जाने के लिए भी इसी सड़क का उपयोग करना पड़ता है। इस सड़क पर हल्दीबाड़ी छठघाट के आगे बना पुल काफी पुराना होने के कारण बेहद जर्जर हो गया था, जिसके कारण यहाँ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी हुई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए महापौर के. डोमरु रेड्डी ने अपने महापौर निधि से 7.53 लाख से पुलिया निर्माण एवं चौड़ीकरण की स्वीकृति दी। जिसका भूमिपूजन करते हुए महापौर ने शहर की कमियों को दूर कर उन्हें व्यवस्थित करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए ठेकेदार से गुणवत्तायुक्त कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान एम.आई.सी. सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद संतन चौहान, सुरेश साव, बिदेशी बेहरा, शिवपाल ताजेन, शिवांश जैन, राहुल भाई पटेल, हैप्पी वधावन, नरसिंह मुनी, वीरू खान, संदीप सोनवानी, निगम अभियंता एम.एल.साहू, मनराज मौर्य, नरेंद्र साहू, अर्पित तथा वार्डवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *