हल्दीबाड़ी – बड़ा बाजार सड़क किनारे विद्युत व्यवस्था कर ट्री गार्डों में पौधे लगाए एसईसीएल  – महापौर

0

जीएम को पत्र लिख कर महापौर ने दिखाई संवेदनशीलता

जोगी एक्सप्रेस 

चिरमिरी – महापौर के. डोमरू रेड्डी ने एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक के. सामल को पत्र लिखकर हल्दीबाड़़ी से बड़ा बाजार तक बने नये सड़क में विद्युत व्यवस्था करने तथा सड़क के किनारे बने ट्री गार्डों में पौधे लगाने को कहा है । अपने पत्र में महापौर के. डोमरू रेड्डी ने कहा है कि एसईसीएल द्वारा हल्दीबाड़ी से बड़ा बाजार जाने के लिए नये सड़क का निर्माण किया गया है, जिसमें सड़क के किनारे प्रकाश की व्यवस्था नहीं किये जाने से इस सड़क पर चलने वाले राहगीरो एवं वाहन चालको को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। महापौर नें अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कहा कि स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं सहित बडाबाजार, छोटाबाजार, बरतुगॉं एवं गोदरीपारा के लोग शहर के दूसरे भागों में लग रहे टेयूबलर पोल की मॉंग कर रहे हैं, इसलिए लोगों को सुविधायें दिलाने के अनुक्रम में इस सड़क पर भी ट्यूबलर पोल लग जाए, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

महापौर श्री रेड्डी ने जनभावनाओं के अनुरूप नागरिकों को सुविधाएँ मुहैय्या कराने के दृष्टिकोण से पक्ष रखते हुए अपने पत्र में आगे कहा है कि चिरमिरी नगर पालिक निगम द्वारा शहर के लगभग सभी मुख्य मार्गो के किनारे विद्युत व्यवस्था का कार्य पूरा कर रहा है । चूंकि हल्दीबाड़ी से बड़ा बाजार जाने वाली इस नई सड़क का निर्माण एसईसीएल ने किया है, इसलिए इसके किनारे विद्युत व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी एसईसीएल की है, इसलिए इस नई सड़क पर जितनी जल्दी हो बिजली की व्यवस्था करना आवश्यक है। इसके साथ ही महापौर श्री रेड्डी ने एसईसीएल चिरमिरी के महाप्रबंधक के. सामल को सड़क में मिट्टी के कटाव को रोकने व शहर के सौन्दर्यीकरण हेतू उपरोक्त सड़क के किनारे लगे ट्री गार्ड में पौधे लगाने को भी कहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed