एसईसीएल सोहागपुर एरिया वित्त विभाग में भारी भर्रेशाही सीएमडी एवं लोकायुक्त से मिलकर की शिकायत – तिवारी

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मन 

धनपुरी । देश की अग्रणी कम्पनी कोल इंडिया की शाखा एसईसीएल जहां कोयला उत्पादन करने में इन दिनों पीछे नजर आती दिख रही वहीं देश के प्रधानमंत्री जी एवं कोयला मंत्री की मंशा के खिलाफ एसईसीएल का वित्त विभाग गडबडी करने में माहिर हो चुका है सोहागपुर एरिया वित्त विभाग में जो फाईल डाक में गयी उस फाईल का अता पता नहीं जानकारी लेने पर कोई सही जानकारी नहीं देते बल्कि वरिष्ठ श्रमिक नेता जनता दल यू किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व भाजश अध्यक्ष , विधायक दल नेता निजी सचिव बीपी तिवारी ने एरिया वित्त मैनेजर से मिलकर इस संबंध में बात की गयी वहां आश्चर्य चकित बाते सामने आयी कि मेरे टेबिल मे इतनी ढेर सारी फाइले आ रही है कैसे निपटेगा इससे साफ जाहिर होता है कि वित्त विभाग कितना चुस्त एवं दुरूस्त है निचले स्तर के वित्त अधिकारी तो समय पर काम करने का साहस ही नही जुटाते पूर्व मंे भी एरिया जी.एम. को सम्पूर्ण जानकारी दिये जाने के बाद भी कारगर कार्यवाही आज तक नहीं हुई वित्त विभाग की निष्क्रियता से जहां एरिया कोयला उत्पादन मंे भारी व्यवधान बना हुआ है वही कई विकास कार्य के साथ कोयला उत्पादन कोयला लोडिंग एवं परिवहन के कार्य भी प्रभावित हो रहे है कई समस्याओं को लेकर कम्पनी मुखिया एवं विजिलेन्स अधिकारी से बिन्दुवार जानकारी देकर कार्यवाही की मांग की गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *