WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_2d884_3.MYI' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`

WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_2d884_3.MYI' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW COLUMNS FROM `wp_aioseo_posts`

WordPress database error: [Got error 28 from storage engine]
SHOW COLUMNS FROM `wp_aioseo_posts`

IND vs BAN: बांग्लादेश से पहला टी-20 आज, नकेल कसने उतरेगा भारत - Jogi Express

IND vs BAN: बांग्लादेश से पहला टी-20 आज, नकेल कसने उतरेगा भारत

0

 
नई दिल्ली 

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज यानी रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे से होगा. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. पिछले सप्ताह से लगातार दिल्ली की हवा दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है जिसने मैच के ऊपर संशय खड़ा कर दिया था. स्टेडियम में धुंध देखी गई थी जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाड़ी अभ्यास के समय चेहरे पर मास्क पहने हुए नजर आए थे.

प्रदूषण छोड़ मैच जीतने उतरेंगी टीमें
बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो और भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने हालांकि कहा कि इसमें दोनों टीमें कुछ नहीं कर सकती हैं और जो वो कर सकती हैं वह है खेल पर ध्यान देना. बांग्लादेश के लिए यह सीरीज इसलिए भी मुश्किल है, क्योंकि उसे अपने स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब और तमीम की गैरमौजूदगी में खेलना है. अगर बीते दो-तीन साल की बात की जाए तो यह दोनों टीम की अहम कड़ी रहे हैं.

टीम के कार्यवाहक कप्तान महमुदूल्लाह ने शनिवार को ही कह दिया था कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को निरंतरता बनाए रखनी पड़ेगी और गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजों को तहस-नहस करने का मौका देना होगा. मेहमान टीम के पास हालांकि मुस्ताफिजुर रहमान जैसा शानदार गेंदबाज है, जिन्होंने पहले भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है. अगर बांग्लादेश के बल्लेबाज अच्छा स्कोर करने में सफल होते हैं तो उनके पास रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को रोकने का मौका है.

रोहित-धवन पर बड़े स्कोर का जिम्मा
रोहित इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. चयन समिति ने नियमित कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया है. इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी जो 1-1 से बराबर रही थी. भारत कोशिश में होगा कि वह इस सीरीज में जीत हासिल करे. विराट की गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी रोहित और उनके जोड़ीदार शिखर धवन पर निर्भर रहेगी.

टीम इंडिया में नए चेहरों पर दांव
रोहित और धवन के ऊपर काफी कुछ निर्भर करता है, क्योंकि टीम का मध्यक्रम अनुभवहीन है इसलिए दोनों को चाहिए होगा कि टीम को मजबूत शुरुआत दे सकें. भारत के बल्लेबाजी कोच ने शुक्रवार को कहा था कि यह सीरीज टीम को अलग-अलग तरह के संयोजन आजमाने का मौका देगी, लेकिन एक चीज पर टीम का ध्यान काफी हद तक होगा और वो है मजबूत लक्ष्य खड़ा करने पर.

रोहित ने मेहमानों के बारे में कहा था, 'बांग्लादेश की यह टीम काफी अच्छी है. इन्होंने हमें अतीत में भी दबाव में रखा है. इसलिए हम उन्हें अलग तरह से नहीं देख रहे हैं और हमारा ध्यान अपने खेल पर होगा.' भारत की गेंदबाजी भी थोड़ी अनुभवहीन है, लेकिन इसमें किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तोड़ने की ताकत है. खलील अहमद, दीपक चहर और युजवेंद्र चहल पर भारतीय गेंदबाजी का दारोमदार होगा.

बल्लेबाजी में, शिवम दुबे और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. इन दोनों ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके दम पर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में जब भी मैच होता है तब स्टेडियम की पिच पर भी सभी की नजरें होती हैं. अगर इसका इतिहास देखा जाए तो यह धीमी पिच रही है. मैच से एक दिन पहले विकेट पर हल्की घास देखी गई थी. अब देखना होगा कि आज पिच किस तरह की रहती है.

टीमें (संभावित):

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर.

बांग्लादेश: महमुदूल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नइम, अफिफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, अराफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शाइफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन, ताइजुल इस्लाम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *