कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत शिक्षाकर्मियो की फ़जीहत

0

जोगी एक्सप्रेस 

नसरीन अशरफ़ी 

चिरमिरी । कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत शिक्षाकर्मियो का पिछले 5 वर्सो से पदोन्नति नहीं होने से शिक्षाकर्मियो  को बेहद आक्रोश  है जिसका दुस्प्रभाव उनके कार्य में भी पड़ रहा है ।सलेय शिक्षाकर्मियो संघ के खड़गंवा ब्लाक इकाई के संयोजक प्रफुल्ल रेड्डी नें जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक पत्र लिखकर शिक्षाकर्मियो की इस समस्या से अवगत कराते हुए इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्यवाही करने की मांग की है ।
उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए शालेय शिक्षाकर्मि संघ के खड़गंवा ब्लाक संयोजक प्रफुल्ल रेड्डी ने बताया कि कोरिया जिले में शहरी क्षेत्रो में कार्य कर रहे शिक्षाकर्मियो की पदोन्नति पिछले 18 सालो से नहीं हुई है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में कार्य कर रहे शिक्षाकर्मियो पिछले 5 सालो से पदोन्नति के लिए तरस रहे है । इसके साथ ही शिक्षाकर्मियो को न तो विषेस अर्जित अवकाश दिया  जा रहा है और न ही रेगुलर शिक्षको की तरह यात्रा भत्ता । इसके साथ ही शिक्षाकर्मियो की सेवा पुस्तिका का संधारण और सत्यापन जिले में पिछले 18 वर्सो से नहीं हुआ है जिससे जिले के शिक्षाकर्मियो बेहद हताशा  में है ।
श्री रेड्डी ने आगे बताया कि जिले के अधिकांष विद्यालयो एवं संकुलो में शिक्षाकर्मियो अपने मूल पद के अलावा वर्सो से प्रभारी की भूमिका का निर्वहन कर रहे है । इसके साथ ही अधिकांष विद्यालयो में शिक्षाकर्मियो प्राचार्य या प्रधान पाठक तथा संकुल में संकुल प्रभारी व शिक्षाकर्मियो समन्वयक की भूमिका में कार्य कर रहे है । गर्मी की छुट्टियो में भी शिक्षाकर्मियो प्राप्त दायित्वो का निर्वहन करते है लेकिन बिना आदेष के ऐसी भूमिका में होने के कारण उन्हे अर्जित अवकाष का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
श्री रेड्डी नें जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखे अलग अलग पत्रो में जिले में कार्यरत शिक्षाकर्मियो की पदोन्नति के लिए कोई ठोस रणनीति बनाने, रेगुलर शिक्षक की तरह शिक्षाकर्मियो  को भी यात्रा भत्ता प्रदान करने हेतू आवष्यक कार्यवाही करने तथा सभी शिक्षाकर्मियो की सेवा पुस्तिका सत्यापन और संधारण सभी ब्लाक में युद्ध स्तर पर काने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed