शहडोल जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया 51 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मन 

शहडोल। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र के राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण भोपाल म.प्र. के निर्देशानुसार शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखण्ड में 8 सितम्बर को श्रीमती सावित्री सोनी, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतित्थ एवं प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 51 वॉं अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री सोनी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मॉं सरस्वती के चित्र पर मल्यापर्ण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी बीईओ देवेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आरंभ व उसके उद्देश्य पर अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में प्रेरक कोल्हुहा तथा प्रेरक कीर्ति सोनी द्वारा साक्षरता गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि वर्मा एडवोकेट द्वारा कानूनी साक्षरता पर उद्बोधन दिया गया। शिक्षा से आपसी समझ आती है व घरेलू झगड़े घरों में कैसे सुलझाये जा सकते हैं बताया गया। जिससे ग्रामीण जनो को कोर्ट के चक्कर न लगाने पड़े। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्रीमती सावित्री सोनी द्वारा सब पढ़े, सबको पढ़ाये, चलो कुछ कर दिखाये, सब बढ़े, सबकों बढ़ायें, चलो साक्षरता की अलख जागये। की पंक्ति से अपनी बात प्रारंभ करते हुए बताया कि 51 वॉं अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस में म.प्र. के राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (एसएलएमए) भोपाल, एसआरसी इन्दौर एवं जिला टीकमगढ़ को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार दिया गया जो हमारे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। शहडोल जिले में साक्षरता का प्रतिशत बढ़कर 80 प्रतिशत से अधिक हो गया है तथा राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा दिया गया लक्ष्य को जिले ने 101 प्रतिशत प्राप्त कर लिया है। जिले द्वारा यह सम्मान जनक लक्ष्य प्रेरको के अथक परिश्रम व जिला विकासखण्ड की टीम की लगन व परिश्रम से संभव हो सका है। श्रीमती सोनी ने बताया कि 51 वॉं अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह 8 सितम्बर 2017 को दिल्ली के विज्ञान भवन से उपराष्ट्रपति वैकयानायडू एवं मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर द्वारा प्रेरकों को डिजिटल साक्षरता से जोड़ने की घोषणा की गई। शहडोल जिले द्वारा 2013 से 19 मार्च 2017 तक कुल 7 बेसिक साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 100223 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 73480 सफल महिला तथा 23625 सफल पुरुष कुल 97105 नवसाक्षर सफल महिला पुरुष शामिल हैं। कार्यक्रम में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी तथा प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नवसाक्षरों को अंकसूची का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विकासखण्ड बुढ़ार से जवाहर चौराहा तक एक विशाल साक्षरता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का समापन सभी को साक्षरता शपथ दिलाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन खामीडोल प्रेरक राम निवास साहू तथा खैरहा प्रेरक कीर्ति सोनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *