मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजनांतर्गत 21 हजार से अधिक ग्रामीणों को मिली उपचार सुविधा

0

साढ़े 8 हजार से अधिक पैथोलॉजी जांच

वनांचल के ग्रामीण हो रहे हैं लाभान्वित

 दंतेवाड़ा 31 अक्टूबर 2019। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के जरिये वनांचल के ग्रामीणों को अब स्थानीय स्तर पर ही आसानी के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भरने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार जहां ग्रामीण अपनी दैनिक जरूरतों की सामग्रियों की खरीदी करने आते हैं और अपनी कृषि उपज या वनोपज का विक्रय करते हैं। इन हाट-बाजारों में ही ईलाज की सुविधा उपलब्ध होने के फलस्वरूप ग्रामीणों का एक साथ दो काम का निपटारा हो जाता है। राज्य शासन द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजनांतर्गत हाट-बाजारों में लगाये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण सहित उन्हें उन्हें ईलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसके साथ ही मधुमेह, रक्तचाप जैसी गम्भीर बीमारियों की जांच कर सम्बंधित मरीजों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान किया जाता है। वहीं बेहतर चिकित्सा की जरूरत होने पर सम्बंधित मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों या अस्पतालों में रिफर किया जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के साथ ही 19 जून 2019 से दन्तेवाड़ा जिले में प्रारंभ इस महत्वाकांक्षी योजना के जरिये अब तक कुल 320 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर 21 हजार 308 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया है। इसके साथ ही 8 हजार 616 पैथोलॉजी जांच कर सम्बंधित मरीजों को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। वहीं 113 मरीजों को बेहतर चिकित्सा के लिये अन्य उच्च चिकित्सा संस्थानों तथा अस्पतालों में रिफर किया गया है।

राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिये प्रारंभ मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजनांतर्गत जिले के हरेक हाट-बाजार में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। इन स्वास्थ्य शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित स्टॉफ नर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही खून, पेशाब इत्यादि की पैथोलॉजी जांच कर तत्काल रिपोर्ट सुलभ कराने के फलस्वरूप उन्हें समुचित चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध हो रही है। दूरस्थ ईलाके के ग्रामीणों के लिए यह योजना बेहद लाभकारी साबित हो रही है। वनांचल के ग्रामीण साप्ताहिक बाजार में अपने दैनिक जरूरत के सामग्रियों की खरीदी के लिये बाजार आते हैं और बाजार स्थल में ही उपचार सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार जिले के 19 हाट-बाजारों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है और इन स्वास्थ्य शिविरों का सम्बन्धित ईलाके में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के जरिये ग्रामीणों को हाट-बाजार के स्वास्थ्य शिविर स्थल तक जाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। यही वजह है कि जिले में इस महत्वाकांक्षी योजना का बेहतर परिणाम मिल रहा है। जिले के गीदम ब्लॉक के बारसूर बाजार में स्वास्थ्य शिविर से लाभान्वित हिड़पाल निवासी आसूराम तथा सायबो ने इस बारे में बताया कि घर-परिवार की जरूरी सामग्री खरीदी करने के साथ ही बाजार में ही स्वास्थ्य जांच और उपचार सुविधा उपलब्ध होने से अब अधिकाधिक ग्रामीण इन शिविरों से लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं गीदम ब्लॉक के ही बालेंगपाल निवासी किसान दसरू ने इसे वनांचल के लोगों के लिए सार्थक पहल निरूपित कर इस योजना को संचालित करने हेतु सरकार को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *